facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Reliance Retail की Alia Bhatt के फैशन ब्रांड संग भागीदारी

वर्ष 2020 में Alia Bhatt द्वारा Ed-a-Mamma की स्थापना 2 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर अपैरल ब्रांड के तौर पर की गई थी।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:32 PM IST
Reliance Retail to buy 51% stake in Alia Bhatt's kids wear brand Ed-a-Mamma

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट के फैशन क्लोदिंग ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इस घटनाक्रम से अवगत एक अ​धिकारी ने बताया कि एड-ए-मम्मा का मूल्यांकन करीब 150 करोड़ रुपये है।

आरआरवीएल किड्सवियर का मकसद ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट के साथ भागीदारी करना और व्यवसाय बढ़ाने के लिए अपनी सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स की प्रबंधन क्षमता का लाभ उठाना है।

वर्ष 2020 में आलिया भट्ट द्वारा एड-ए-मम्मा की स्थापना 2 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर अपैरल ब्रांड के तौर पर की गई थी। पिछले साल ब्रांड ने अपनी रेंज का विस्तार कर इसमें मैटरनिटी-वियर को शामिल किया। इसके बाद नवजात के लिए भी उत्पाद पेश किए गए। ब्रांड की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

Also read: Reliance Retail 2.5 अरब डॉलर जुटाने की कवायद में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स से कर रही बात

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘रिलायंस में, हमने हमेशा ऐसे ब्रांडों को पसंद किया है जो मजबूत उद्देश्य और खास डिजाइन से जुड़े होते हैं। एड-ए-मम्मा और उसकी संस्थापक आलिया भट्ट ने आदर्श रूप से विशेष डिजाइन को साकार किया है। यह फैशन उद्योग के ज्यादा जिम्मेदार भविष्य को ताकत प्रदान करने के रिलायंस ब्रांड्स के विजन के अनुरूप है।’

इस संयुक्त उपक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आलिया भट ने कहा, ‘रिलायंस आपूर्ति श्रृंखला से लेकर रिटेल, सभी में बदलाव ला सकती है। इस संयुक्त उपक्रम के साथ हम एड-ए-मम्मा को ज्यादा बच्चों और अ​भिभावकों तक पहुंचाने में सफल रहेंगे।’
ब्रांड पर्सनल केयर ओर बेबी फर्नीचर जैसी नई श्रे​णियों में प्रवेश करेगा।

First Published - September 6, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट