दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने मंगलवार को बताया कि उसके को-सीईओ हान जोंग-ही (Han Jong Hee) का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के चलते निधन हो गया। हान की उम्र 63 साल थी। हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइसेज डिविजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं कंपनी के दूसरे को-सीईओ जून यंग-ह्यून चिप बिजनेस को देख रहे हैं।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। फिलहाल उनकी जगह कौन लेगा, इसका फैसला नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।
पिछले कुछ तिमाहियों से कंपनी की कमाई कमजोर रही है और शेयरों के दाम भी गिरे हैं। एडवांस्ड मेमोरी चिप्स और कॉन्ट्रैक्ट चिप मैन्युफैक्चरिंग के मामले में कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से पीछे रह गई है। इन क्षेत्रों में AI प्रोजेक्ट्स की वजह से डिमांड काफी बढ़ी है। इसके अलावा, सैमसंग ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी लीडरशिप एप्पल को गंवा दी है।
हान करीब 40 साल पहले सैमसंग से जुड़े थे, और उन्होंने कंपनी में करियर की शुरुआत टीवी बिजनेस से की थी। साल 2022 में वह वाइस चेयरमैन और सीईओ बने थे। हान, सैमसंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के भी सदस्य थे।
सैमसंग के शेयरधारकों की बैठक पिछले हफ्ते हुई, जिसकी अध्यक्षता हान ने की। इस दौरान शेयरधारकों ने कंपनी के टॉप अधिकारियों से कड़े सवाल पूछे, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेजी का फायदा न उठा पाने के कारण सैमसंग का शेयर पिछले साल टेक कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहा।
सेमीकंडक्टर के मामले में भी सैमसंग, SK hynix से पीछे है, जो ऐसे HBM चिप्स बनाता है जिन पर Nvidia जैसी कंपनियां अपने AI ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए निर्भर रहती हैं।
हान ने बैठक में कहा, “सबसे पहले, मैं हाल के समय में कंपनी के शेयर के प्रदर्शन को लेकर आप सभी से माफी मांगता हूं। पिछले एक साल में हमारी कंपनी तेजी से बदलते AI सेमीकंडक्टर बाजार के अनुरूप ढंग से प्रतिक्रिया नहीं दे सकी।” वह बुधवार को सैमसंग के नए होम अप्लायंसेज लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले थे।