facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Samsung का बड़ा ऐलान, नोएडा प्लांट में बनेंगे Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन

गैलेक्सी S25 में अगली पीढ़ी का प्रोविजुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए उन्नत टूल्स से लैस है।

Last Updated- January 23, 2025 | 8:13 AM IST
Samsung Galaxy S25
Samsung S25 series

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बुधवार (22 जनवरी) को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 सीरीज को अमेरिका के सैन जोस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने बताया कि Galaxy S25 की मैन्युफैक्चरिंग भारत के नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट में भी की जाएगी।

Galaxy S25 सीरीज में Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 मॉडल शामिल हैं। इस सीरीज को सैमसंग के बेंगलुरु स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर से बड़ा सपोर्ट मिला है, जो साउथ कोरिया के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है। पार्क ने यह भी बताया कि इस अत्याधुनिक आरएंडडी हब ने सीरीज की एआई क्षमताओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Samsung ने अपनी Galaxy S25 सीरीज को अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की कीमत 800 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी को उम्मीद है कि यह नई सीरीज भारतीय बाजार में उसकी पकड़ को और मजबूत करेगी।

भारतीय बाजार में Samsung का सीधा मुकाबला Apple जैसे दिग्गज ब्रांड से है। Galaxy S25 सीरीज को इस प्रतिस्पर्धा में Samsung की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी S25: नई तकनीक के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च कर स्मार्टफोन बाजार में एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी है। यह फोन कस्टमाइज्ड स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म फॉर गैलेक्सी के साथ आता है, जो AI फीचर्स के लिए बेहतरीन प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

नया प्रोविजुअल कैमरा सिस्टम

गैलेक्सी S25 में अगली पीढ़ी का प्रोविजुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए उन्नत टूल्स से लैस है। इसका टॉप मॉडल, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, 6.9-इंच QHD+ डिस्प्ले, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर (पहले के 12MP से अपग्रेड) और 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

भारतीय ग्राहकों को खास ध्यान

सैमसंग के एक अधिकारी, पार्क ने बताया, “हमें पूरा भरोसा है कि गैलेक्सी S25 सीरीज गैलेक्सी S24 की लोकप्रियता को भी पार कर जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय यूजर्स सैमसंग के AI फीचर्स के सबसे बड़े उपयोगकर्ताओं में से हैं। खासतौर पर “सर्कल टू सर्च” फीचर को पहले से बेहतर बनाया गया है। अब यह फीचर फोन नंबर, ईमेल और URL को पहचान कर केवल एक टैप में कॉल, ईमेल या वेबसाइट पर जाने की सुविधा देता है।

सस्टेनेबिलिटी की नई पहल

सैमसंग ने S25 को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। यह पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन होगा, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत रिसाइकल्ड कोबाल्ट से बनी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस कोबाल्ट को पुराने गैलेक्सी डिवाइस या मैन्युफैक्चरिंग के दौरान बची बैटरियों से लिया गया है।

नई टेक्नोलॉजी का अनुभव

लॉन्च के मौके पर सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के प्रेसिडेंट और हेड, टीएम रोह ने कहा, “गैलेक्सी S25 सीरीज AI इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ तकनीक और हमारे जीवन को परिभाषित करने का नया तरीका पेश करती है।”

 

First Published - January 23, 2025 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट