दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको (Marico) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सौगत गुप्ता को प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) के तौर पर दोबारा नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
गुप्ता की पुनर्नियुक्ति एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी। मैरिको के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में दो और वर्षों के लिए सौगत गुप्ता की बतौर प्रबंध निदेशक (MD) और CEO के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह आदेश एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा।
सौगत 2004 में विपणन प्रमुख के तौर पर मैरिको से जुड़े थे और फिर 2007 में प्रोन्नति के साथ भारतीय कारोबार के CEO बन गए। वह 2014 में कंपनी के प्रबंध निदेशक बने।
Also Read: Accenture सर्वाधिक मूल्यवान इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांड
उनके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने राजन भारती मित्तल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक जुलाई, 2023 से पांच साल के लिए होगी। मित्तल भारती एंटरप्राइजेज के उप-चेयरमैन हैं। कंपनी ने कहा कि दोनों नियुक्तियों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।