facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सेबी का JM Financial पर शिकंजा

बाजार नियामक एसएमई के आईपीओ आवेदन की भी जांच कर रहा है

Last Updated- March 07, 2024 | 9:33 PM IST
JM Financial का शेयर 11 प्रतिशत लुढ़का, MCap में 979 करोड़ रुपये की गिरावट , JM Financial shares fell 11 percent, MCap fell by Rs 979 crore

बाजार नियामक सेबी ने कथित धोखाधड़ी गतिविधियों के कारण जेएम फाइनैंशियल पर ऋण प्रतिभूतियों के किसी नए निर्गम में लीड मैनेजर के तौर पर काम करने पर रोक लगा दी है। अंतरिम आदेश में सेबी ने आरोप लगाया है कि जेएम फाइनैंशियल ने सार्वजनिक निर्गम में आवेदन करने के लिए कुछ निश्चित निवेशकों को प्रोत्साहित किया और लेनदेन कुछ इस तरह किया ताकि आवेदन व कामयाबी दोनों सुनिश्चित हो।

सेबी की कार्रवाई कंपनी के खिलाफ आरबीआई के कदमों के कुछ ही दिन के भीतर देखने को मिली है। आरबीआई ने कंपनी की इकाई को शेयर व बॉन्ड के बदले कर्ज देने से रोक दिया है। जांच के दौरान आईपीओ और बॉन्ड निर्गम के लिए कर्ज देने में गंभीर खामियों का पता चलने के बाद यह कदम उठाया गया। आरबीआई ने सेबी की तरफ से साझा की गई सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

बुधवार को आरबीआई के आदेश के बाद जेएम फाइनैंशियल का शेयर 20 फीसदी टूट गया था। हालांकि बाद में शेयर ने काफी हद तक अपना नुकसान कम कर लिया था। सेबी ने पाया कि काफी निवेशकों ने उन्हें आवंटित गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) सूचीबद्धता के दिन ही बेच दिए थे। इसके परिणामस्वरूप खुदरा होल्डिंग में काफी तेज गिरावट आई और कॉरपोरेट होल्डिंग बढ़ गई।

निवेश निकालने वाले ज्यादातर खुदरा निवेशकों ने जेएम समूह के ब्रोकर के जरिए आवेदन किए थे। इसके अलावा इस लेनदेन के लिए जेएम समूह की सहायक जेएम फाइनैंशियल प्रॉडक्ट्स (जेएमएफपीएल) और एक एनबीएफसी ने रकम मुहैया कराई थी।

सेबी के 22 पृष्ठ के आदेश में कहा गया है, जेएमएफपीएल-एनबीएफसी ने न सिर्फ इन निवेशकों को रकम मुहैया कराई बल्कि इन निवेशकों से पूरे आवंटन का अधिग्रहण भी कर लिया और फिर इन प्रतिभूतियों का बड़ा हिस्सा उसी दिन नुकसान पर बेच भी दिया। सेबी ने फर्म के कदमों को सेबी की पाबंदियों का पूरी तरह से नजरअंदाज करना और औपचारिक कानूनी प्रक्रिया की आड़ में अपनी कार्रवाई को छिपाने की कोशिश बताया।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने कहा कि नुकसान की रकम उसकी तरफ से अर्जित ब्याज आय से काफी ज्यादा है। किसी कंपनी के लिए इस तरह के कदम का कोई वाणिज्यिक मतलब नहीं बनता जो लाभ के मकसद से ऐसे लेनदेन में प्रवेश कर रही हो जहां लगातार नुकसान हो।

सेबी ने जेएम फाइनैंशियल के मौजूदा कामकाज के लिए 60 दिन तक सेवाएं मुहैया कराने का समय दिया है। सेबी ने पाया कि जेएमएफपीएल-एनबीएफसी उसी एनसीडी की विक्रेता, खरीदार और फिर दोबारा विक्रेता (कॉरपोरेट को) बनी, जिसमें जेएम फाइनैंशियल मर्चेंट बैंकर थी। बाजार नियामक छह महीने में जांच पूरी करेगा, जहां वह फर्म की तरफ से संभाले गए अन्य सार्वजनिक निर्गम से जुड़े कामकाज पर नजर डाल रहा है।

रेफिनिटिव के आंकड़ों के मुताबिक जेएम फाइनैंशियल साल 2023 में इक्विटी से जुड़े निर्गमों के लिए अग्रणी इन्वेस्टमेंट बैंकों में शामिल था। हालांकि ऋण प्रतिभूतियों से जुड़े मामलों में अग्रणी पांच में भी नहीं था।

बढ़े आईपीओ आवेदन की जांच

बाजार नियामक एसएमई के आईपीओ आवेदन के बढ़े-चढ़े आंकड़ों को लेकर भी अलग से जांच कर रहा है। अंतरिम आदेश में कहा गया है कि ऐसा पाया गया कि कुछ निश्चित इकाइयों ने एचएनआई श्रेणी में बड़ी बोली लगाई और खुदरा श्रेणी के तहत भी बोली लगाई। परिणामस्वरूप आवेदन के आंकड़े बढ़ गए। बाद में काफी बोली रद्द कर दी गई क्योंकि एक ही पैन से कई आवेदन किए गए थे।

इस मामले में बोली उन खातों से लगाई गई जो आईसीआईसीआई बैंक की उसी शाखा में थी और इन मामलों में पीओए भी उन इकाइयों के हक में बनाए गए, जो जेएम समूह का हिस्सा थीं। सेबी ने इस मामले को भी आरबीआई के पास भेज दिया है।

First Published - March 7, 2024 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट