अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस और अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर सोमवार के कारोबार में 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।
प्रमोटर और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा खुले बाजार के जरिये इन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के बाद पिछले तीन कारोबारी दिनों में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी पावर का शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ा है।
अदाणी पावर का शेयर पिछले तीन कारोबारी सेशन में 16 प्रतिशत तक चढ़ा
अदाणी पावर का शेयर (Adani Power Share) पिछले तीन कारोबारी सेशन में 16 प्रतिशत तक चढ़ा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में सूचीबद्ध निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने कई ब्लॉक सौदों के जरिये 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद अदाणी पावर में 1.1 अरब डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।
इसके अलावा अदाणी पावर ने बिट्टा, मुंद्रा, कवाई, तिरोदा, उडुपी, रायपुर, रायगढ़ में कई स्थानों पर 12,450 मेगावाट की क्षमता स्थापित की है। इसमें 40 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना भी शामिल है।
अदाणी एनर्जी के शेयर में पिछले तीन कारोबारी सत्र में 13 प्रतिशत तक का उछाल
अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्र में 13 प्रतिशत चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में यह हलचल दरअसल गेल्ट बेरी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के 3 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 के बीच अदाणी एनर्जी में 2,38,00,000 इक्विटी शेयर यानी 2.13 प्रतिशत हासिल करने की घोषणा के बाद आई है।
इस बीच अदाणी एनर्जी का शेयर सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 7.29 प्रतिशत या 22.20 रुपये चढ़कर 326.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पावर का स्टॉक में भी उछाल देखा गया और यह 7.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 326.90 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) का शेयर भी हरे निशान में बंद हुआ। यह सोमवार को 2.31 प्रतिशत या 59.60 रुपये बढ़कर 2,637 रुपये पर बंद हुआ।