facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

​दस महीने में 107 फीसदी उछला रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर

Last Updated- April 07, 2023 | 10:30 PM IST
BSE Sensex

रामकृष्ण फोर्जिग्स (Ramkrishna Forgings ) का शेयर भारी वॉल्यूम के बीच गुरुवार को बीएसई पर कारोबार के दौरान 310 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। कंपनी का शेयर 290.75 रुपये के पिछले उच्चस्तर के पार निकल गया, जो उसने 15 मार्च, 2023 को दर्ज किया था।

10 महीने से भी कम समय में रामकृष्ण फोर्जिंग की बाजार कीमत 22 जून, 2022 के 149.55 रुपये के स्तर से 107 फीसदी उछला। पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.39 फीसदी का इजाफा हुआ है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ वैगन्स के कंसोर्टियम (Titagarh Wagons- RKFL-TWL Consortium) को बुधवार को रेल मंत्रालय से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला, जो आत्मनिर्भर भारत के तहत फोर्ज्ड व्हील्स की आपूर्ति का लंबी अवधि का करार है।

कंपनी ने कहा कि अनुबंध का आकार 12,226.50 करोड़ रुपये का है। इसके तहत 20 साल में 15.4 लाख फोर्ज्ड व्हील्स का विनिर्माण होगा और रेल मंत्रालय को इसकी आपूर्ति की जाएगी। यह करार की सेवा शर्तों के मुताबिक होगा।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर गुरुवार को अंत में 8.16 फीसदी की बढ़त के साथ 305.45 रुपये पर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.24 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इस शेयर में औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब पांच गुना उछला। एनएसई व बीएसई पर कुल मिलाकर 25 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ।

भारतीय रेल अब केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए वृद्धि‍ पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

कंसोर्टियम भारत में फोर्ज्ड व्हील के उत्पादन के लिए विनिर्माण संयंत्र लगाएगा और भारतीय रेल को हर साल करीब 80 हजार व्हील की आपूर्ति 20 साल तक करेगा और कुल मिलाकर 16 लाख व्हील की आपूर्ति होगी।

हॉलो स्पिंडल लाइन, नया 7,000 टन प्रेस लाइन, 2,000 टन वार्म/हॉट फोर्मिंग प्रेस और फैब्रिकेशन संयंत्र के चालू होने के बाद रामकृष्ण फोर्जिंग्स की स्थापित क्षमता 1,89,100 एमटी है।

विभिन्न वर्षों में कंपनी ने फोर्जिंग और डाई मेकिंग क्षमता बढ़ाई है और मशीन व हीट ट्रीटमेंट सुविधा जोड़ी है, जिसमें आइसोथर्मल एनीलिंग शामिल है। इस वजह से कंपनी ओईएम व टियर-1 कंपनियों के लिए कलपुर्जे बनाने में सक्षम हुई है।

भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, वीई कॉमर्शियल ऐंड डेमलर जैसी ओईएम और विदेशी बाजारों में वोल्वो, मैक ट्रक्स, आईवेको, डीएएफ, स्केनिया, मैन, यूडी ट्रक्स और फोर्ड ओटोसन आदि के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स तरजीही आपूर्तिकर्ता है।

First Published - April 7, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट