मुंबई मेट्रो के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए सीमेंस लिमिटेड (Siemens Limited) को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से बड़ा ऑर्डर मिला है।
27 जुलाई (गुरुवार) को Siemens ने RVNL के साथ एक कंसोर्टियम में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से मिले ऑर्डर के बारे में जानकारी दी। सीमेंस और रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited- RVNL), ये दोनों कंपनियां इस ऑर्डर के तहत मुंबई मेट्रो की लाइन 2बी के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए काम करेंगी।
टेक कंपनी ने कहा कि कंसोर्टियम के हिस्से के रूप में उसकी हिस्सेदारी 228 करोड़ रुपये है जबकि आरवीएनएल की हिस्सेदारी 149 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें : Adani Group कर सकता है लोन मार्केट में वापसी, Hindenburg रिपोर्ट के बाद जीतना चाह रहा इनवेस्टर्स का भरोसा
जानें प्रोजेक्ट के बारें में:
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए 20 स्टेशनों और एक डिपो को कवर करते हुए रेल इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन्स और सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (SCADA) सिस्टम का निर्माण, स्थापना और कमीशन करेगा। वहीं, आरवीएनएल रिसीविंग सबस्टेशन (Receiving Substations, RSS) सॉल्यूशन्स का काम संभालेगी।
ये भी पढ़ें : Nirma जुटाएगी 7,000 करोड़ रुपये, अपने मौजूदा प्लांट का करेगी विस्तार
इस प्रोजेक्ट से शहर के ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में आएगा सुधार
सीमेंस लिमिटेड के मोबिलिटी बिजनेस के प्रमुख गुंजन वखारिया ने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन 2बी प्रोजेक्ट शहर के ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहरों के विकास के लिए जन पारगमन समाधान (mass trasit solution) का लागू होना आवश्यक है।
वखारिया ने कहा, “मुंबई मेट्रो लाइन 2बी प्रोजेक्ट का विकास शहर में ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुंबई जैसे शहरों के सतत विकास के लिए जन पारगमन समाधान महत्वपूर्ण है जो यात्रियों और रेल ऑपरेटरों दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा।”
ये भी पढ़ें : आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया का एबिटा बढ़ा