facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sky high: दीवाली पर हवाई सफर का इरादा…देना पड़ेगा पैसा ज्यादा

बेंगलूरु-हैदराबाद मार्ग पर दीवाली के आसपास के सफर के लिए एक तरफ का औसत हवाई किराया 1,914 रुपये है जो पिछली दीवाली से 63 फीसदी अ​धिक है

Last Updated- August 18, 2023 | 9:35 PM IST
Sky high: Airfares soar up to 89% on key routes for Diwali week

 

दिवालिया होने और स्पाइसजेट के वित्तीय संकट में फंसने से विमानन उद्योग की क्षमता कम हो गई है। मगर त्योहारी सीजन के दौरान हवाई टिकटों की जबरदस्त मांग के कारण 10 से 16 नवंबर के बीच प्रमुख देसी मार्गों पर हवाई किराया पिछली दीवाली के मुकाबले 89 फीसदी तक बढ़ चुका है।

यात्रा वेबसाइट इ​ग्जिगो से मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल दीवाली वाले हफ्ते के लिए दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर एक तरफ का औसत हवाई किराया 5,688 रुपये है, जो पिछले साल दीवाली के दौरान (21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2022) वसूले गए औसत किराये से 72 फीसदी अधिक है। यह किराया यात्रा की तारीख से 80 दिन पहले बुक किए गए टिकटों के लिए है।

पिछली दीवाली के दौरान दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर हर हफ्ते करीब 290 उड़ानें आ-जा रही थीं। विमानन उद्योग के अधिकारियों के अनुसार इस साल दीवाली के आसपास दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर 15 फीसदी कम उड़ानें होंगी।

एक विमानन कंपनी के अ​धिकारी ने कहा, ‘दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर गो फर्स्ट हर हफ्ते करीब 42 उड़ानें चलाती थी, जो अब बंद हो चुकी हैं। इस रास्ते पर स्पाइसजेट की उड़ानें भी पिछले एक साल में कम हुई हैं। अब हफ्ते में उसकी करीब 14 उड़ानें ही चलती हैं। दूसरी विमानन कंपनियों के पास इस मार्ग पर उड़ाने के लिए पर्याप्त विमान ही नहीं हैं।’

गो फर्स्ट ने 3 मई के बाद की अपनी सभी उड़ानें रद्द करते हुए दिवालिया याचिका दायर की थी। पिछले महीने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान दोबारा शुरू करने की गो फर्स्ट की योजना को सशर्त मंजूरी दे दी थी। मगर कंपनी अभी तक उड़ान शुरू नहीं कर पाई है।

हवाई यात्रा बढ़ने से भी किराये में तेजी दिख रही है। इस साल त्योहारी सीजन ही नहीं आम दिनों में भी हवाई सफर और किराया काफी बढ़ा है। इ​​ग्जिगो के प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हवाई यात्रा के लिहाज से जून-जुलाई को हमेशा ही कमजोर महीने माना जाता है। मगर इस साल जून-जुलाई में देश में हवाई यातायात अक्टूबर 2022 के त्योहारी सीजन से भी ज्यादा बढ़ गया।इस साल जून में 1.24 करोड़ और जुलाई में 1.21 करोड़ मुसाफिरों ने हवाई यात्रा की, जबकि पिछले साल अक्टूबर में हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ ही थी। इस साल दीवाली पर हवाई टिकटों की मांग और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्रमुख मार्गों पर हवाई किराया बढ़ सकता है। साल के अंत तक क्षमता कुछ बढ़ी तो किराये में राहत मिल सकती है।’

इ​ग्जिगो के आंकड़ों के अनुसार इस साल दीवाली के लिए दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर एक तरफ का औसत हवाई किराया 7,175 रुपये है, जो पिछली दीवाली के किराये से 89.11 फीसदी अ​धिक है। इस साल दीवाली के आसपास उड़ानें भी 33 फीसदी कम होंगी।

बेंगलूरु-हैदराबाद मार्ग पर दीवाली के आसपास के सफर के लिए एक तरफ का औसत हवाई किराया 1,914 रुपये है जो पिछली दीवाली से 63 फीसदी अ​धिक है। विमानन कंपनियां इस मार्ग पर करीब 40 फीसदी अ​धिक उड़ानें चलाएंगी फिर भी किराया बढ़ा है।

विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट इस महीने हर हफ्ते करीब 1,266 उड़ानों का संचालन करेगी, जो पिछले साल अगस्त के मुकाबले 41.5 फीसदी कम है। विमानन कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है और वह पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को समय पर भुगतान भी नहीं कर पा रही है। 1 अगस्त को स्पाइसजेट के कुल 62 विमान में से 26 विमान ठप खड़े थे। हालांकि विमानन कंपनी ने इस सप्ताह के आरंभ में कहा था कि वह ठप पड़े अपने 25 विमानों को उड़ाने की योजना बना रही है।

First Published - August 18, 2023 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट