काउंटर पॉइंट रिसर्च के अनुमानों के अनुसार, स्मार्ट फोन उद्योग के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही निराशाजनक रही है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में स्मार्ट फोन की बिक्री में 3 से 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मगर कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में नए मॉडलों की पेशकश के साथ कुल शिपमेंट में एक साल पहले की तुलना में 10 से 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। कैलेंडर वर्ष 2023 में शिपमेंट स्थिर रहा था और साल का अंत 15.2 करोड़ इकाइयों के साथ हुआ था।
काउंटर पॉइंट की वरिष्ठ विश्लेषक शिल्पा जैन ने कहा, ‘हम इस साल की शुरुआत से ही भारत के स्मार्ट फोन बाजार में धीमी मांग का दौर देख रहे हैं। त्योहारी सीजन और उसके बाद की गति इस साल बरकरार नहीं रह सकी।’
जैन ने बताया कि जनवरी और फरवरी के दौरान बिक्री बहुत कम थी, लेकिन मार्च में होली के समय मांग में कुछ इजाफा हुआ। उन्होंने कहा, ‘त्योहारों के बाद प्रतिस्थापन चक्र बढ़ने और सरकार की धन वाली नीतियों की कमी के कारण मांग धीमी है।’
कंपनियों को उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही बेहतर रहेगी। चीनी मोबाइल फोन ब्रांड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘पहली तिमाही में बहुत सारे नए फोन पेश किए गए, लेकिन बिक्री दिखने में थोड़ा वक्त लगता है। हम दूसरी तिमाही में बिक्री पर सकारात्मक असर देखेंगे और हमें उम्मीद है कि यह पिछले साल की तुलना में बेहतर होगा।’
2जी ग्राहकों की गिरावट में कमी भी एक अन्य चुनौती है। इससे स्मार्ट फोन की बिक्री पर असर पड़ा है क्योंकि उम्मीद थी कि ये ग्राहक जल्द ही 4जी फोन में अपग्रेड हो जाएंगे। काउंटर प्वाइंट के अनुसार, साल 2023 में 2जी ग्राहकों की गिरावट एक साल पहले की तुलना में महज 22 फीसदी थी। यह साल 2022 में 2021 के मुकाबले 21 फीसदी थी। रिसर्च एजेंसी का अनुमान है कि साल 2024 में 2जी ग्राहकों की गिरावट में पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी की कमी आएगी।