श्रीलंका की सरकार 484 मेगावॉट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना से पैदा होने वाली बिजली की लागत कम करने को लेकर अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ बिजली खरीद समझौते पर फिर से बातचीत करेगी। श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता नलिंदा जयतिसा ने मंगलवार को कहा कि सरकार इस परियोजना की लागत को 0.06 डॉलर प्रति यूनिट से कम करने के बारे में अदाणी समूह की कंपनी के साथ नए सिरे से बातचीत करेगी।
जयतिसा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह छह अमेरिकी सेंट से कम हो।’ श्रीलंका की पिछली सरकार ने 484 मेगावॉट क्षमता के पवन संयंत्रों के लिए 8.2 सेंट के भाव पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 20 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करने का फैसला किया था। हालांकि, इस निर्णय पर विवाद हो गया था क्योंकि स्थानीय बोलीदाताओं ने उससे कम यूनिट कीमतों की बोली लगाई थी।