सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के धन जुटाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक धन जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, कंपनी रकम जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय रास्ते तलाशेगी।
बोर्ड ने ‘इतनी संख्या में पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय बॉन्ड और/या गैर-परिवर्तनीय ऋण उपकरण और/या किसी भी अन्य उपकरण और/या उपकरणों के संयोजन को डिटैचेबल वारंट के साथ या बिना अधिकार के साथ जारी करने को मंजूरी दे दी है।’
Also read: Suzlon को 69 मेगावाट पवन ऊर्जा का मिला कॉन्ट्रैक्ट
Suzlon Energy ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, वारंट धारकों को इक्विटी शेयरों को परिवर्तित करने या सदस्यता लेने के लिए या अन्य किसी रूप से इस्तेमाल करने का अधिकार होगा। हालांकि इसका मूल्य एक या अधिक किश्तों में, कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।