Suzlon Q3 Results: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने मंगलवार को दिसंबर 2024 तिमाही (Q3 FY25) के लिए अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 91% की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 388 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 203 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ऑपरेशन से आय भी 91% बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,553 करोड़ रुपये थी। सुजलॉन ने इस तिमाही में रिकॉर्ड 447 मेगावाट की डिलीवरी की। EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) इस तिमाही में 500 करोड़ रुपये रही। EBITDA मार्जिन 16.8% और शुद्ध लाभ मार्जिन 13.1% था, जिससे कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी में सुधार दिखा। कंपनी का ऑर्डर बुक 5.5 गीगावाट के हाई पर पहुंच गया है।
कंपनी के वाइस-चेयरमैन गिरीश टांटी का कहना है, “हम भविष्य के लिए तैयार बिज़नेस बना रहे हैं। हमारी रणनीति है नई तकनीकों का इस्तेमाल, ग्राहक-फोकस और ऑपरेशन का विस्तार। खासतौर पर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) और सरकारी इकाइयों (PSU) पर हमारा फोकस हमें ग्रोथ की ओर ले जा रहा है।”
तिमाही के नतीजे आज बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए। सुजलॉन के शेयर 0.12% बढ़कर 50.25 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले छह महीनों में स्टॉक में 22.69% की गिरावट आई है। बात करें एतिहासिक रिटर्न की तो इस स्टॉक ने 1 साल में 18%, दो साल में 453%, तीन साल में 381% और पांच साल में 2184% का रिटर्न दिया है।
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, स्टॉक अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के साधारण मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 27.93 पर है, जो इसे ‘ओवरसोल्ड’ की कैटेगरी में रखता है।
BSE के अनुसार, सुजलॉन का प्राइस-टू-इक्विटी (P/E) अनुपात 228.41 और प्राइस-टू-बुक (P/B) वैल्यू 17.63 है। कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 0.22 रुपये और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 7.81% है। दिसंबर 2024 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.25% रही।
BSE पर सुजलॉन के शेयरों में भारी ट्रेडिंग देखने को मिली। लगभग 89.58 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो दो सप्ताह के औसत 57.81 लाख शेयरों से अधिक था। कुल टर्नओवर 44.23 करोड़ रुपये रहा और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 68,579.08 करोड़ रुपये रहा।