Suzlon Energy Ltd को सौर ऊर्जा कंपनी Sunsure Energy से 100.8 मेगावॉट का पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि इस ऑर्डर के तहत Suzlon विंड टर्बाइन की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम करेगी। Suzlon भारत में हेवी इलेक्ट्रिकल उपकरण और खास तौर पर पवन ऊर्जा तकनीक बनाने के लिए जानी जाती है।
यह Sunsure Energy का विंड सेक्टर में पहला कदम है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के जठ इलाके में लगाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत Suzlon कुल 48 मॉर्डन S120 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTGs) की सप्लाई करेगी, जिनकी कैपेसिटी प्रति यूनिट 2.1 मेगावॉट होगी। ये सभी टर्बाइन हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) तकनीक से तैयार किए जाएंगे। Suzlon इस प्रोजेक्ट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, निर्माण और कमीशनिंग का पूरा ज़िम्मा उठाएगी। इसके अलावा, प्रोजेक्ट चालू होने के बाद वह इसका ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी संभालेगी।
क्या बोले Suzlon और Sunsure के अधिकारी?
Suzlon ग्रुप के सीईओ जेपी चालसानी ने कहा, “बड़ी कंपनियों द्वारा विंड एनर्जी को अपनाना जरूरी है ताकि भारत 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता के टारगेट को हासिल कर सके। इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) अब पवन ऊर्जा की ताकत को समझ रहे हैं, जो बिजली को सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद बनाती है। ये बदलाव सिर्फ एनर्जी सेक्टर को नहीं, बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था और इनोवेशन को आगे बढ़ाता है।”
Suzlon इंडिया बिज़नेस के सीईओ विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “Sunsure के साथ यह साझेदारी खास है क्योंकि यह उनका पहला विंड एनर्जी प्रोजेक्ट है। हम भारत में और भी कई IPPs के साथ मिलकर देश की ग्रीन एनर्जी क्रांति को आगे ले जाना चाहते हैं।”
Sunsure Energy के को-फाउंडर और चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर मनीष मेहता ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन्स देना चाहते हैं। महाराष्ट्र में विंड एनर्जी जोड़ने से हम अपने ‘राउंड-द-क्लॉक’ (RTC) ग्रीन एनर्जी सप्लाई को और मज़बूत कर सकेंगे। हमारा लक्ष्य 2030 तक 10 GW की ग्रीन एनर्जी क्षमता हासिल करना है, और Suzlon के साथ यह साझेदारी उस दिशा में बड़ा कदम है।”
शेयर में हल्की बढ़त, 55 रुपये के पास बंद
इस खबर के बीच 17 अप्रैल को Suzlon का शेयर बीएसई पर 1.36% चढ़कर 55.08 रुपये पर बंद हुआ। इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान इसने 55.71 रुपये का हाई और 54 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 75,175.64 करोड़ रुपये है।
कैसा रहा शेयर का रिटर्न?
हालांकि पिछले छह महीनों में Suzlon के शेयर ने करीब 24.56% की गिरावट झेली है, लेकिन अगर लंबे समय की बात करें तो इसमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। एक साल में शेयर ने 36% की बढ़त दी है, जबकि दो साल में यह बढ़त 576% तक पहुंच गई। तीन साल में शेयर ने 438% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल में इसमें 1860% की ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली है।