Swiggy अब सिर्फ खाना नहीं, बल्कि सुपरफास्ट डिलीवरी की दुनिया में भी दबदबा बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी सप्लाई चेन सब्सिडियरी Scootsy में 1,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही है। इसका मकसद Instamart की ग्रोथ को और तेज करना और ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक के सामान को 10 मिनट या उससे भी कम समय में ग्राहकों तक पहुंचाना है।
Swiggy पहले ही दिसंबर में 1,600 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर चुकी है, और अब यह नया निवेश एक या ज्यादा चरणों में किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह बिजनेस को और बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।
Zomato (Eternal) से सीधी टक्कर
Swiggy की यह चाल Zomato (अब Eternal) की Blinkit में बढ़ती इन्वेस्टमेंट की रणनीति का जवाब मानी जा रही है। Blinkit और Instamart के बीच क्विक-कॉमर्स की जंग अब और तेज होती जा रही है।
Swiggy की सब्सिडियरी Scootsy वेयरहाउस मैनेजमेंट और डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाने का काम करती है। इस इन्वेस्टमेंट से थोक विक्रेताओं और रिटेलर्स के लिए ऑर्डर प्रोसेसिंग और शिपिंग और भी आसान हो जाएगी।
फूड डिलीवरी से ज्यादा तेज़ बढ़ रहा क्विक-कॉमर्स
हालांकि Swiggy और Zomato की कमाई का सबसे बड़ा जरिया अभी भी फूड डिलीवरी ही है, लेकिन क्विक-कॉमर्स का ग्रोथ इससे भी तेज हो रहा है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां इस सेक्टर में तगड़ा इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।
Swiggy की सप्लाई चेन सर्विस से कमाई में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23% की बढ़ोतरी हुई और यह 1,693 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि, क्विक-कॉमर्स में बड़े इन्वेस्टमेंट की वजह से कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव भी बढ़ रहा है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)