Tata Group की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने आज यानी 19 जनवरी को एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी सौदों के भुगतान के लिए 6,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। फंडरेजिंग के जरिये जुटाई गई रकम का कंपनी दो अलग-अलग कार्यों में उपयोग करेगी।
Tata Consumer ने बताया कि वह टोटल 6,500 करोड़ रुपये की फंडरेजिंग में से 3,500 करोड़ रुपये तक की रकम कमर्शियल पेपर्स इश्यू करके और अलॉटमेंट के जरिये जुटाएगी। कंपनी इसका उपयोग Capital Foods Private Limited और Organic India Private Limited के अधिग्रहण के लिए करेगी।
कमर्शियल पेपर जारी करने के अलावा, कंपनी 3,000 करोड़ रुपये तक की रकम और जुटाना चाहती है, जिसका उपयोग वह अन्य सौदौं के निपटान के लिए करेगी। कंपनी की योजना प्रत्येक 1 रुपये की फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर जारी करके यह रकम जुटाना है।
हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि इस फंडरेजिंग की प्रक्रिया किस तारीख से शुरू होगी, क्योंकि अभी मार्केट रेगुलेटर यानी SEBI की तरफ से मंजूरी मिलनी बाकी है।
बता दें कि 12 जनवरी को Tata Consumer ने हेल्थ ऐंड वेलनेस के साथ ऑर्गेनिक फूड और पेय पदार्थ (बेवरेज) बनाने वाली कंपनी ऑर्गेनिक इंडिया (Organic India) के 100 फीसदी अधिग्रहण का ऐलान किया था। टाटा कंज्यूमर ऑर्गेनिक इंडिया की पूरी हिस्सेदारी 1,900 करोड़ रुपये में खरीद रही है।
इसके एक दिन बाद ही यानी 13 जनवरी को Tata Consumer ने चिंग्स सीक्रेट (Ching’s Secret ) और स्मिथ एंड जोन्स (Smith & Jones) ब्रांड की पैरेंट कंपनी कैपिटल फूड्स की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की। TCPL इस कंपनी की हिस्सेदारी 5,100 करोड़ रुपये में कर रही है। हालांकि इसका पूरा अधिग्रहण एक बार में कंपलीट नहीं होगा। कंपनी Capital Foods की 75 फीसदी हिस्सेदारी अभी कर लेगी और बाकी बची 25 फीसदी की हिस्सेदारी अगले 3 सालों में पूरा करेगी।
Capital Foods के अधिग्रहण से TCPL को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपना पेंट्री प्लेटफॉर्म मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इससे पूरे भारत में देसी चाइनीज फूड के बिजनेस में उसकी पहुंच बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी, क्योंकि Ching’s Secret भारत में देसी चाइनीज सेगमेंट वाले फूड जैसे सॉस, सूप और मसाला जैसे बिजनेस के लिए काफी फेमस है।
इसके अलावा जहां तक Smith & Jones की बात की जाए तो यह इटालियन फूड और वेस्टर्न कल्चर वाले फूड्स के लिए जाना जाता है।
टाटा कंज्यूमर फूड सेगमेंट में शानदार एंट्री मार सकती है। इसके साथ ही आज के TCPL के ऐलान के बाद BSE पर Tata Consumer के शेयरों में 1.35 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज 15.45 अंकों की बढ़त के साथ 1162.50 रुपये पर बंद हुए।