भारतीय डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi ) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी के नतीजे जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने तिमाही लाभ में बढ़ोतरी दर्ज की और उसे ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में वृद्धि से मदद मिली।
कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY) 14.8% बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 882 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा एलेक्सी के ये रिजल्ट्स टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के तिमाही के मुनाफे में क्रमशः 8.7% और 3.2% की बढ़ोतरी के बाद आए हैं। जबकि, इन दोनों कंपनियों ने महंगाई दर के दबाव और उच्च ब्याज दरों के बीच कमजोर ग्राहक खर्च को नेट मुनाफे में कमजोर बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
कंपनी के परिवहन बिजनेस में सालाना आधार पर 26.1% की वृद्धि हुई, जिसे बड़े सौदों और सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल इंगेजमेंट में मजबूत पकड़ से मदद मिली।