टाटा समूह ने धोलेरा में अपने निर्माणाधीन सेमीकंडक्टर चिप फैब्रिकेशन संयंत्र के विस्तार के लिए गुजरात सरकार से 80 एकड़ जमीन मांगी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। यह नई जमीन 20 एकड़ की उस पुरानी जमीन के पास ही होगी, जहां चिप फैब्रिकेशन संयंत्र है।
एक अधिकारी ने कहा कि इस बात की संभावना है कि टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी करीब 3,000 से 3,500 कर्मचारियों को आवास सुविधाओं के लिए इस अतिरिक्त जमीन का इस्तेमाल कर सकती है।
अधिकारी ने कहा, ‘यह भूखंड मिश्रित रूप से इस्तेमाल के लिए विकसित किया जाएगा। वहां स्टूडियो-अपार्टमेंट शैली के करीब 3,000 आवास होंगे जो न केवल टीईपीएल (टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड) के कर्मचारियों बल्कि चिप फैब्रिकेशन इकाई के कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं के कर्मचारियों के लिए भी होंगे।’