facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Tata Technologies Q1Results: पहली तिमाही में कंपनी को ₹170 करोड़ का मुनाफा, पर राजस्व में 2% की गिरावट

Tata Technologies ने FY26 की पहली तिमाही में 170 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि राजस्व में हल्की गिरावट और डील पाइपलाइन में मजबूती दिखी है।

Last Updated- July 14, 2025 | 6:00 PM IST
Tata Technologies
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Tata Technologies ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में 170.28 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में कमाए गए 162 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 5 फीसदी अधिक है। हालांकि, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के 189 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में यह 10 फीसदी कम है।

कंपनी का राजस्व इस बार 1,244 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही के 1,269 करोड़ रुपये से 2 फीसदी कम है। साथ ही, पिछली तिमाही के 1,286 करोड़ रुपये की तुलना में भी राजस्व में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि कॉन्स्टेंट करेंसी (स्थिर मुद्रा) के आधार पर राजस्व में 5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई, जो इस तिमाही में 145.3 मिलियन डॉलर रही, जबकि पिछले साल यह 152.1 मिलियन डॉलर थी।

Also Read: TCS Q1FY26 results: वेतन बढ़ोतरी पर अनिश्चितता, नेट प्रॉफिट 6% बढ़ा, भारत और अमेरिका में कमजोरी

रिजल्ट पर कंपनी ने क्या कहा?

Tata Technologies के CEO और MD वॉरेन हैरिस ने तिमाही के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि शुरुआत में ग्राहकों का रवैया सतर्क था, लेकिन जैसे-जैसे तिमाही आगे बढ़ी, उनके भरोसे में इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस दौरान छह बड़े सौदे हासिल किए, जो प्रोडक्ट इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ग्राहकों की लंबी अवधि की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।

हैरिस ने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में रिकवरी की उम्मीद है और साल के दूसरे हिस्से में और बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कंपनी का डील पाइपलाइन पिछले साल के मुकाबले अब ज्यादा मजबूत है, जिससे भविष्य में बेहतर परिणामों की उम्मीद बढ़ी है।

कंपनी की CFO सविता बालाचंद्रन ने कहा कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कंपनी ने मजबूत कैश फ्लो बनाए रखा। उन्होंने बताया कि लगातार बेहतर प्रदर्शन और वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट की वजह से यह संभव हुआ। कंपनी ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश जारी रखा और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखा।

कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA इस तिमाही में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 16.1 फीसदी दर्ज किया गया। Tata Technologies के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 12,505 हो गई है, और स्वैच्छिक कर्मचारी टर्नओवर दर (पिछले 12 महीनों की) 13.7 फीसदी रही।

First Published - July 14, 2025 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट