facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Jubilant Foods का बड़ा एलान, स्टोर्स की संख्या बढाएगी, tier I, tier II शहरों में होगा विस्तार

कंपनी के पास Domino's, फ्राइड चिकन ब्रांड पोपेयज Popeyes के अलावा डंकिन (Dunkin') और हांग्स किचन (Hong's Kitchen!) के ‘फ्रेंचाइजी’ अधिकार भी हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 6:56 PM IST
Jubilant FoodWorks shares at 52 week high, market gains due to Domino's expansion and better quarterly results Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

अग्रणी क्यूएसआर श्रृंखला परिचालक जुबिलेंट फूड्स (Jubilant Foods) अगले तीन वर्ष में अपनी पिज्जा श्रृंखला डोमिनोज (Domino’s) के स्टोर की संख्या 3,000 करने और अमेरिका स्थित फ्राइड चिकन ब्रांड पोपेयज (Popeyes) के करीब 250 आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। जुबिलेट भरतिया समूह की कंपनी छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और डोमिनोज के लिए नए बाजारों में प्रवेश कर रही है। पोपेयज के लिए यह महानगर और मझोले शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक समीर खेत्रपाल ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम दोनों ब्रांड का विस्तार करेंगे। मुझे लगता है कि हमारा ध्यान और प्राथमिकता पोपेयज पर है। हमारा मानना ​​है कि अन्य ब्रांड की तुलना में पोपेयज तेजी से बढ़ेगा।’’ जुबिलेंट फूड्स लिमिटेड (जेएफएल) वर्तमान में करीब 2,100 डोमिनोज आउटलेट का परिचालन करती है, जो वैश्विक स्तर पर अमेरिका आधारित बहुराष्ट्रीय पिज्जा रेस्तरां श्रृंखला का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है।

पोपेयज के बारे में खेत्रपाल ने कहा कि जेएफएल वर्तमान में करीब 60 स्टोर संचालित कर रही है। हर साल इसमें 50 स्टोर जोड़े जाएंगे तथा अगले तीन वर्षों में इसके लगभग 200 से 250 स्टोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बड़े और मझोले शहरों पर निश्चित रूप से ध्यान देंगे, जैसे कि हम कोयंबटूर, सलेम, मैसूर और बंगलुरु में पहले से ही मौजूद हैं। डोमिनोज के आधार पर हमारे पास पहले से ही वितरण क्षमता है। इसलिए, बड़े और मझोले शहरों पर हमारा ध्यान रहेगा।’’

इसके अलावा जेएफएल के पास डंकिन (Dunkin’) और हांग्स किचन (Hong’s Kitchen!) के ‘फ्रेंचाइजी’ अधिकार भी हैं। वह दोनों ब्रांड के लगभग 30 स्टोर का परिचालन करती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Jubilant Foodworks की डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16% हिस्सेदारी लेने की योजना

Jubilant FoodWorks ने मारा लंबा हाथ, coca cola india के साथ करार

 

 

 

First Published - March 27, 2025 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट