ताइवान की Delta Electronics भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार की ‘Make in India’ पहल के तहत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रही है, जिसकी घोषणा 2015 में की गई थी। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा ने 2003 में घरेलू बाजार में प्रवेश करने के बाद से बड़ा निवेश किया है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रेसिडेंट बेंजामिन लिन ने ग्रेटर नोएडा में IEEMA द्वारा आयोजित “Elecrama 2025” प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “भारत डेल्टा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम अपने एडवांस सॉल्यूशंस के साथ देश के औद्योगिक और ऊर्जा क्षेत्र के परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृष्णागिरी फैसिलिटी में हमारा रणनीतिक निवेश स्थानीय इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस और सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखता है।”
लिन द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के अनुसार, कंपनी भारत में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की प्रक्रिया में है, जिसमें कृष्णागिरी फैसिलिटी का विस्तार भी शामिल है।
उन्होंने कहा, “इस निवेश के माध्यम से, हम स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का लक्ष्य रखते हैं, साथ ही वैश्विक उद्योग में अपना योगदान बढ़ाना चाहते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का इस विस्तार के कुछ हिस्से को 2025 के अंत तक परिचालन में लाने का इरादा है।
कृष्णागिरी बेंगलुरु से लगभग 90 किमी दूर स्थित है, जहां कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े सॉल्यूशंस का निर्माण कर रही है। इसमें फास्ट EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए डायरेक्ट करंट (DC) कन्वर्टर्स और रेक्टिफायर्स तथा डेटा सेंटर के बिजली खपत को कम करने वाले सॉल्यूशंस शामिल हैं।
Elecrama में कंपनी ने औद्योगिक उपयोग के लिए कुछ हाई-एंड ऑटोमेशन सॉल्यूशंस के बारे में भी बताया। इसके D-Bot सीरीज के कॉलैबोरेटिव रोबोट्स स्मार्ट फैक्ट्री ऑटोमेशन के लिए डिजाइन किए गए हैं और एडवांस सेफ्टी मैकेनिज्म से लैस हैं। ये रोबोट किसी भी संपर्क को डिटेक्ट करके तुरंत अपनी मूवमेंट को रिवर्स कर सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और सुरक्षित ह्यूमन-रोबोट कोलेबोरेशन सुनिश्चित किया जाता है।
डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की R&D और इंजीनियरिंग टीम्स द्वारा विकसित इसका 240kW डायरेक्ट करंट फास्ट EV चार्जर, एक डुअल-व्हीकल चार्जिंग सॉल्यूशन है, जिसकी क्षमता 95% तक है। यह चार्जर वायर्ड/4G GSM कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे कॉमर्शियल एप्लीकेशंस, फ्लीट ऑपरेटर्स और पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क्स के लिए डिजाइन किया गया है।