संकटग्रस्त अरबपति गौतम अदाणी के समूह ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटालएनर्जीज के समूह में नए निवेश को रोकने के फैसले से परिचालन तथा वृद्धि योजनाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि नए वित्त पोषण पर कोई चर्चा जारी नहीं है। फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटालएनर्जीज ने सोमवार को कहा था कि वह अदाणी समूह की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी जब तक कि भारतीय कंपनी के संस्थापक (गौतम अदाणी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता।
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि टोटालएनर्जीज के साथ किसी नई वित्तीय प्रतिबद्धता पर चर्चा जारी नहीं है।’ यह 25 नवंबर के टोटालएनर्जीज के बयान पर स्पष्टीकरण था। एजीईएल ने कहा, ‘इसलिए प्रेस विज्ञप्ति (जिसके माध्यम से फ्रांसीसी कंपनी ने अपने निर्णय की घोषणा की) का कंपनी के परिचालन या उसकी वृद्धि योजना पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।’
टोटालएनर्जीज उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है। उसने पूर्व में समूह के नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम अदाणी ग्रीन एनर्जी और शहरों में गैस वितरण करने वाली इकाई अदाणी टोटल गैस (एटीजीएल) में हिस्सेदारी ली थी।
फ्रांस की कंपनी ने सोमवार को कहा था कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. के लिए सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अदाणी और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये जाने के मामले का पता चला है।