अक्टूबर में पहली बार सेंट्रल बिल भुगतान प्लेटफॉर्म भारत कनेक्ट से लेनदेन कुल 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा है। इस महीने में कुल 23.932 करोड़ लेन देन हुए हैं। भारत कनेक्ट को पहले भारत बिल पेमेंट सिस्टम के नाम से जाना जाता था।
एनपीसीएल भारत बिलपे (एनबीबीएल), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के पूर्ण मालिकाना वाली इकाई है, जो भारत के रियल टाइम पेमेंट सिस्टम और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का संचालन करती है।
इस समय प्लेटफॉर्म पर 22,097 बिलर्स हैं। बीबीपीएस एकीकृत बिल भुगतान प्लेटफॉर्म है, जिसमें मोबाइल ऐप, बैंक शाखाओं व अन्य चैनलों के माध्यम से भुगतान और बिलों का संग्रह किया जाता है।