facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

अनिश्चितता, लेकिन ऑर्डर बुक रिकॉर्ड ऊंचाई पर : कॉफोर्ज

Last Updated- April 28, 2023 | 10:33 PM IST
sudhir singh
BS

नोएडा की सूचना प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी कॉफोर्ज ने वित्त वर्ष 23 के दौरान ​स्थिर मुद्रा के आधार पर वार्षिक राजस्व में एक अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वैश्विक व्यापक आर्थिक माहौल अनिश्चित हो गया था।

कॉफोर्ज के मुख्य कार्या​धिकारी और कार्यकारी निदेशक सुधीर सिंह ने बातचीत में सौरभ लेले को बताया कि वृद्धि को बढ़ावा देने वाले स्पष्ट अवसर हैं। संपादित अंश …

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही की आप संक्षेप में किस तरह व्याख्या करेंगे? ताजा ऑर्डर इनटेक में क्रमिक रूप से गिरावट आई है, जो 34.5 करोड़ डॉलर से घटकर 30.1 करोड़ डॉलर रह गए हैं।

यह अपेक्षाओं के अनुरूप था। यह पांचवीं ऐसी तिमाही थी, जहां ऑर्डर इनटेक 30 करोड़ डॉलर से अधिक रहा। बेशक, हमारी 12 महीने की ऑर्डर बुक अब 86.9 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर है, जो पिछले साल के इसी वक्त के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

यह अच्छी तिमाही थी और इस बात के लिहाज से भी बहुत अच्छी तिमाही थी कि व्यापक अर्थव्यवस्था के संबंध में जो कुछ हो रहा था, उसके बावजूद हमने अन्य दो बड़ी टीमों का समापन कर दिया। हमने पूरे साल का 11 बड़े सौदों के साथ समापन किया, जिनमें से दो ऐसे समय में हुए कि जब व्यापक हालात काफी गड़बड़ वाले रहे।

कॉफोज ने वित्त वर्ष 24 के लिए अच्छी राजस्व वृद्धि का अनुमान जताया है। वृद्धि को किस से बढ़ावा मिलेगा?

यह (व्यापक आर्थिक वातावरण) काफी अनिश्चित है, लेकिन यह उद्योगों में भी बहुत भिन्न है। यात्रा क्षेत्र में मांग बहुत ज्यादा है। बैंकिंग की मांग काफी दबाव में है। बीमा के मामले में मांग लचीली लग रही है। लेकिन वह व्यापक कहानी है। इन कार्य क्षेत्रों के भीतर भी कई बारीकियां हैं।

मिसाल के तौर पर बीमा के भीतर आप पाएंगे कि वाणिज्यिक विशेषता वाले लघु और मध्य कारोबार (एसएमबी) क्षेत्र काफी ज्यादा खर्च कर रहे हैं, जबकि जीवन बीमा और अन्यूटी (एलऐंडए) नहीं कर रहे। बीमा क्षेत्र के भीतर अगर आप भौगोलिक क्षेत्रों पर नजर डालें, तो एशिया प्रशांत (एपीएसी) बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जबकि उत्तरी अमेरिका नहीं कर रहा है। यह बारीक है। अवसरों के स्पष्ट क्षेत्र हैं, जो वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।

बीमा और यात्रा जैसे आपके प्रमुख कार्य क्षेत्रों पर आर्थिक मंदी का क्या प्रभाव पड़ा है?

क्रमिक रूप से चौथी तिमाही में बीमा कार्य क्षेत्र पांच प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 23 बीमा के लिए कठिन वर्ष था। लेकिन इस तिमाही के दौरान यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला कार्य क्षेत्र रहा है। इसमें काफी तेज वापसी हुई है और यह अच्छा है।

इस तिमाही में यात्रा कार्य क्षेत्र ढाई प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन साल के मामले में यह 21 प्रतिशत से अधिक हो गया है। अगर उद्योग के लिए कोई उम्मीद की किरण है, तो ऐसा कोई भी उद्योग नहीं है, जिसकी मांग फिलहाल यात्रा क्षेत्र से अधिक हो।

आपने अनुमान जताया है कि मार्जिन में 50 आधार अंक तक का इजाफा हो सकता है। इसके पीछे क्या कारक हैं?

वित्त वर्ष 24 में सकल मार्जिन वित्त वर्ष 23 की तुलना में 50 आधार अंक तक बढ़ सकता है और हमें लगता है कि एबिटा समान स्तर पर ही रहेगा। वेतन वृद्धि में कमी हो रही है। हमें उस तरह की वेतन वृद्धि नहीं देनी है, जो हमें पिछले दो साल में देनी पड़ी थी।

दूसरे, हमारे मामले में संरचनात्मक रूप से हमारा विदेशी राजस्व महत्वपूर्ण रूप से बढ़ रहा है क्योंकि हम कई बड़े सौदे कर रहे हैं। इसलिए ये दो बड़े कारक हैं, जो इसका संचाल कर रहे हैं।

First Published - April 28, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट