facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सरकार का बड़ा फैसला, SECI Chairman R P Gupta की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त

SECI RP Gupta: गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त IAS के अधिकारी के रूप में गुप्ता की आ​खिरी पो​स्टिंग पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव के रूप में थी।

Last Updated- May 12, 2025 | 10:47 AM IST
SECI Chairman R P Gupta
आरपी गुप्ता जून का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला था। Image: seci.co.in

SECI Chairman RP Gupta: केंद्र सरकार ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के सीएमडी आरपी गुप्ता (SECI Chairman R P Gupta) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। शनिवार को जारी आदेश में उनकी बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में गुप्ता की आ​खिरी पो​स्टिंग पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव के रूप में थी।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने कैबिनेट की नियुक्ति समिति के 10 मई, 2025 के आदेश की एक प्रति की समीक्षा की है।

गुप्ता जून 2023 से SECI के प्रमुख थे, और उनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला था। यह अचानक समाप्ति SECI और विभिन्न सेक्टर की बड़ी कंपनियों से जुड़े कई विवादों के बाद हुई है। इसके साथ ही, SECI का मूल कार्य – नवीकरणीय ऊर्जा (RE) खरीदने और बेचने- की भारी आलोचना हुई है, क्योंकि एजेंसी को भारी बैकलॉग का सामना करना पड़ रहा है।

इस पत्र ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ओर से नॉमिनेट चार नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियों (REIAs) द्वारा जारी लगभग 40 गीगावाट (GW) RE प्रोजेक्ट्स को अपनी हरित ऊर्जा के लिए खरीदार नहीं मिल पाए हैं।

SECI 2011 में MNRE की ओर से सौर, पवन, हाइब्रिड, FDRE और बैटरी स्टोरेज सहित RE परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करने के लिए नियुक्त पहली REIA थी। 40 GW में से, SECI के पास लगभग 12 GW परियोजनाएं हैं जहां पावर सेल एग्रीमेंट्स (PSA) या पावर पर्चेज समझौते (PPA) लंबित हैं।

ये भी पढ़ें… भारत से अमेरिका को आईफोन एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड 116% बढ़ोतरी, ₹17,000 करोड़ का आंकड़ा पार

PSA और PPA की कमी संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी, ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क द्वारा अदाणी ग्रुप और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज-लिस्टेड Azure Power के खिलाफ दायर विवादास्पद भ्रष्टाचार मामले के मूल में भी है। यह मामला 2019-2020 का है, जब SECI ने 30 GW के रिकॉर्ड-हाई टेंडर जारी की थीं।

कई परियोजनाओं के बिजली के नहीं मिले खरीदार

इनमें से अधिकांश परियोजनाओं को उत्पन्न बिजली के लिए खरीदार नहीं मिल पाए। इस लिस्ट में अदाणी ग्रीन एनर्जी, रीन्यू पावर, सॉफ्टबैंक एनर्जी, Azure Power और ACME सोलर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की मेगा सौर ऊर्जा परियोजनाएं शामिल थीं। इसमें जनवरी 2020 में SECI द्वारा जारी 7 GW विनिर्माण-लिंक्ड सौर निविदा भी शामिल थी। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की जांच के अनुसार, अदाणी और Azure ने तब “अनुकूल PSA प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों को रिश्वत देने का एक साइकल शुरू किया।”

SECI के आंतरिक कामकाज पर भी उठे सवाल

SECI के आंतरिक कामकाज पर भी सवाल उठे हैं। पिछले अक्टूबर में, बिजनेस स्टैंडर्ड ने आधिकारिक दस्तावेजों और ईमेल ट्रेल्स का हवाला देते हुए बताया कि कैसे अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर ने SECI निविदा के लिए अमान्य बैंक दस्तावेज जमा किए, लेकिन फिर भी उसे बोली में भाग लेने की अनुमति दी गई।

रिलायंस पावर ने यहां तक ​​कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को अपनी बैंक गारंटी के लिए गारंटर बताया, जिसे SBI ने बाद में इनकार कर दिया। बैंक ने रिलायंस पावर द्वारा संचार में उपयोग किए गए SBI ईमेल आईडी को नकली बताया, जिसके बाद SECI ने प्रक्रिया को रद्द कर दिया और कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया।

ये भी पढ़ें… ‘द्विपक्षीय व्यापार समझौते ही आगे बढ़ने का रास्ता’, CII के अध्यक्ष बोले- FTA से खुलेगा ग्लोबल मार्केट का दरवाजा

एक अन्य घटनाक्रम में, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC), अर्ध-न्यायिक शीर्ष सेक्टर नियामक, ने जनवरी में SECI की पहली ग्रिड-स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में खोजी गई टैरिफ को खारिज कर दिया, जिसे 2022 में सम्मानित किया गया था।

CERC ने टैरिफ को खारिज करने के कारणों के रूप में “बिजली आपूर्ति और खरीद समझौतों (PSA और PPA) पर हस्ताक्षर करने में देरी” और पिछले दो वर्षों में BESS की कीमतों में गिरावट का हवाला दिया। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए मानक बोली दिशानिर्देश प्रकाशित करने के बाद यह पहला BESS निविदा जारी किया गया था। विजेता बोलीदाता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने जनवरी में एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने फैसले को चुनौती देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

First Published - May 12, 2025 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट