facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

संकट से जूझ रही Voda-Idea को मिला Nokia, Ericsson और Samsung का साथ, साइन की 30,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील

यह डील Voda-Idea की पहले से घोषित 55,000 करोड़ रुपये या 6.6अरब डॉलर, की तीन वर्षीय पूंजीगत खर्च योजना के रोल-आउट की दिशा में पहला कदम है।

Last Updated- September 22, 2024 | 5:03 PM IST
Voda-Idea, which is facing crisis, got the support of Nokia, Ericsson and Samsung, signed a big deal worth Rs 30,000 crore संकट से जूझ रही Voda-Idea को मिला Nokia, Ericsson और Samsung का साथ, साइन की 30,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील

भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने तीन साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई के लिए नोकिया (Nokia), एरिक्सन (Ericsson) और सैमसंग (Samsung) को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। कंपनी ने रविवार, 22 सितंबर को एक्सचेंजों को दिए एक बयान में यह जानकारी दी। यह डील कंपनी की पहले से घोषित 55,000 करोड़ रुपये या 6.6अरब डॉलर, की तीन वर्षीय पूंजीगत खर्च योजना के रोल-आउट की दिशा में पहला कदम है।

4G कवरेज के विस्तार पर VI का जोर, 1.2 अरब भारतीयों तक पहुंचने का लक्ष्य

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा, “यह पूंजीगत खर्च (capital expenditure) कार्यक्रम 4G कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब लोगों तक पहुंचाने, प्रमुख बाजारों में 5G लॉन्च करने और डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता विस्तार पर केंद्रित है।”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन नए लॉन्ग टर्म अनुबंधों के तहत सप्लाई अगले तिमाही से शुरू होगी। कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता 4G कवरेज को 1.2 अरब भारतीयों तक पहुंचाना है।

बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए एडवांस उपकरणों का उपयोग करेगी VI

टेलीकॉम कंपनी ने एक बयान में कहा, “ये अनुबंध कंपनी को बेहतर ग्राहक अनुभव (customer experience) प्रदान करने के लिए लेटेस्ट और एडवांस उपकरणों का त्वरित लाभ उठाने की अनुमति देंगे। इसके अलावा, पिछले दो वर्षों में विक्रेताओं द्वारा भारतीय बाजार में प्राप्त अनुभव और जानकारियां कंपनी को एक ज्यादा लचीली और मॉड्यूलर रोलआउट योजना अपनाने में सक्षम बनाएंगी, जिससे 4G और 5G जैसी सभी एडवांस तकनीकों के लिए सेवाओं को अनुकूलित किया जा सके।”

कंपनी का यह भी मानना है कि नए उपकरण ऊर्जा की दक्षता बढ़ाने में मदद करेंगे, जिससे परिचालन लागत को कम करने में मदद मिलेगी।

VI ने नए पार्टनर के रूप में Samsung से मिलाया हाथ, Nokia और Ericsson के साथ जारी रखी डील

एक्सचेंज फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया, “कंपनी ने अपने मौजूदा लॉन्ग टर्म पार्टनर नोकिया और एरिक्सन के साथ समझौता जारी रखा है और नए पार्टनर के रूप में सैमसंग को भी जोड़ा है।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ, अक्षय मूंदड़ा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए उभरती नेटवर्क तकनीकों में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने निवेश चक्र की शुरुआत कर दी है। हम VIL 2.0 की यात्रा पर हैं और अब से VIL उद्योग में विकास के अवसरों का प्रभावी ढंग से लाभ उठाते हुए एक स्मार्ट बदलाव की दिशा में अग्रसर होगा।”

उन्होंने कहा, “नोकिया और एरिक्सन हमारे साझेदार शुरू से रहे हैं और यह हमारे इस निरंतर साझेदारी में एक और मील का पत्थर है। हम सैमसंग के साथ अपनी नई साझेदारी की शुरुआत कर खुश हैं। हम 5G युग में प्रवेश करते हुए अपने सभी साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”

Also read: Axis Finance, अन्य ने Zee-Sony मर्जर के खिलाफ याचिकाएं वापस लीं

इस तिमाही में VI का शेयर अब तक 40% टूटा

गुरुवार को, उच्चतम न्यायालय ने वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल सहित कई कंपनियों की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें समायोजित सकल राजस्व (AGR) में कथित त्रुटियों को सुधारने का अनुरोध किया गया था। इस फैसले के असर में BSE पर वोडाफोन आइडिया (VI) का शेयर 19.60 प्रतिशत टूटकर 10.38 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 22.15 प्रतिशत फिसलकर 52 हफ्तों के निचले स्तर 10.05 रुपये पर आ गया था। इस तिमाही में अब तक वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

साल 2018 में ब्रिटेन की वोडाफोन ग्रुप की भारतीय शाखा और आदित्य बिड़ला ग्रुप की आइडिया सेल्युलर के मर्जर से अस्तित्व में आई वोडाफोन आइडिया ने हर तिमाही में नुकसान दर्ज किया है क्योंकि उसने बाजार हिस्सेदारी बड़े प्रतिद्वंद्वियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के हाथों गंवा दी है।

First Published - September 22, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट