facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Vodafone ने इंडस टावर्स में 18% हिस्सेदारी बेची, जुटाए 15,300 करोड़ रुपये

हिस्सेदारी बिक्री के बाद इंडस टावर्स में वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 21.5 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी रह गई है।

Last Updated- June 19, 2024 | 11:18 PM IST
Vodafone exits Indus Towers, raises Rs 2,800 cr; clears Rs 890 cr dues Vodafone ने प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

ब्रिटेन की दूरसंचार दिग्गज वोडाफोन पीएलसी ने बुधवार को टावर मैनेजमेंट कंपनी इंडस टावर्स के 48.47 करोड़ शेयर यानी 18 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचकर 15,300 करोड़ रुपये जुटा लिए। जेपी मॉर्गन के अनुसार यह रकम वोडाफोन समूह के मौजूदा लेनदारों के कर्ज भुगतान में जाएगी लेकिन इंडस टावर्स को खुद 4,250 करोड़ रुपये से कम रकम मिलेगी।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद इंडस टावर्स में वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 21.5 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी रह गई है। भारती एयरटेल ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसने 2.89 करोड़ शेयर यानी इंडस टावर्स की 1 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है और कंपनी की कुल हिस्सेदारी अब करीब 49 फीसदी हो गई है।

वोडाफोन पीएलसी ने कहा, उसे कुल 153 अरब रुपये यानी 1.7 अरब यूरो हासिल हुए हैं। इसका इस्तेमाल वोडाफोन के मौजूदा लेनदारों के कर्ज को चुकाने में होगा जो वोडाफोन की भारतीय परिसंपत्तियों के बदले ली गई 1.8 अरब यूरो की उधारी से संबंधित है। जेपी मॉर्गन ने आज कहा कि इंडस टावर्स का वोडाफोन पीएलसी की मूल 21 फीसदी हिस्सेदारी को इंडस टावर्स ने भी गिरवी रखा है।

उन्होंने इंडस टावर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी विकास पोद्दार के साथ बैठक के बाद यह बात कही। विश्लेषक नोट में उसने कहा कि बिक्री के बाद वोडाफोन पीएलसी सबसे पहले प्राथमिक गिरवीदारों के बकाये का भुगतान करेगी और बाकी रकम इंडस टावर्स के बकाए में जाएगी जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर अधिकतम 4,250 करोड़ रुपये हो सकती है।

भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर्स के विलय के दौरान तय सिक्योरिटी पैकेज में इस बात पर सहमति थी कि वोडाफोन पीएलसी की इंडस टावर्स में 21 फीसदी हिस्सेदारी उसके लेनदारों की तरफ से प्राथमिक गिरवी थी, जो वोडाफोन पीएलसी की तरफ से 2019 में आइडिया के राइट्स इश्यू में भागीदारी के लिए लिए गए 1.4 अरब डॉलर के कर्ज के बदले थी।

पोद्दार ने जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों से कहा कि इंडस टावर्स जनवरी 2023 से हर महीने वोडाफोन आइडिया से 100 फीसदी रिसीवेबल्स संग्रहित कर रही थी और वित्त वर्ष 24 की तीसरी व चौथी तिमाही में वह 100 फीसदी से ज्यादा संग्रहित करने में कामयाब रही, जिसकी वजह संदिग्ध कर्ज के प्रावधान में आई थोड़ी कमी थी।

जेपी मॉर्गन ने एक नोट में कहा है कि वोडाफोन की तरफ से जुटाई गई इक्विटी का इस्तेमाल सिर्फ पूंजीगत खर्च पर हो सकता है, न कि वेंडरों के बकाये के निपटान में। ऐसे में इंडस टावर्स वोडाफोन आइडिया के साथ इंडस टावर्स के 54 अरब के बकाया भुगतान पर एक योजना को लेकर चर्चा करती रही है।

इंडस टावर्स का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 3.6 फीसदी गिरा, लेकिन अंत में 334 रुपये पर बंद हुआ। वहीं वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.3 फीसदी चढ़ा। पोद्दार ने कहा कि पूंजीगत खर्च कंपनी के मुक्त नकदी प्रवाह पर दबाव बनाएगा।

First Published - June 19, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट