WhatsApp New Feature: WhatsApp ने अपने नए अपडेट में एक नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स के लिए बेहद काम का है. अब आपको किसी भी यूजर के नंबर को अपने फोन में सेव किए बिना ही WhatsApp कॉल करने की सुविधा मिल रही है. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अक्सर अलग-अलग नंबरों पर कॉल करने के लिए अपने फोन में अलग-अलग संपर्क सेव करने में परेशानी महसूस करते हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स लाता रहता है जिससे कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इस बार व्हाट्सऐप ने अपने कॉलिंग फीचर को अपडेट किया है, जिसका नाम डायलर फीचर है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स जल्द QR Code से ट्रांसफर कर सकेंगे चैट हिस्ट्री, Google Drive की जरूरत होगी खत्म
आइए, जानते हैं WhatsApp के नए फीचर के बारे में-
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर किसी नंबर को अपने फोन में सेव किए बिना WhatsApp कॉल कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाना होगा और फिर कॉल बटन पर क्लिक करना होगा। इस फीचर की मदद से न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि आपका व्हॉट्सऐप यूनिक तरह से सिस्टमैटिक भी हो जाएगा।

अभी तक WhatsApp पर कॉल करने के लिए दूसरे यूजर का नंबर फोन में सेव करना पड़ता था। लेकिन इस नए अपडेट के आने से आपकी ये टेंशन भी खत्म हो जाएगी। बता दें कि अभी इस फीचर के आने से आपकी ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini ऐप, अब 9 भारतीय भाषाओं में पूछें अपने सवाल!
कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल?