facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Wipro पर मशहूर यूरोपियन फर्म Vorwerk ने जताया बड़ा भरोसा, अपने IT सिस्टम, टेक का सौंपा पूरा जिम्मा

विप्रो वोरवर्क के टेक पार्टनर्स के साथ मिलकर उनके प्रोडक्ट्स को स्टैंडर्डाइज करेगा, कस्टमर इंटरैक्शन को और बेहतर बनाएगा और नए प्रोडक्ट्स को जल्दी मार्केट में लाएगा।

Last Updated- April 28, 2025 | 9:31 PM IST
Wipro
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

मशहूर आईटी कंपनी विप्रो ने सोमवार को खबर दी कि उसे यूरोप की मशहूर कंपनी वोरवर्क ने उसे अपने आईटी सिस्टम को संभालने और बेहतर करने का जिम्मा सौंपा है। वोरवर्क घरेलू सामान बनाने वाली बड़ी कंपनी है। विप्रो ने BSE को बताया कि इस पार्टनरशिप का मकसद वोरवर्क के बिजनेस ऐप्स, आईटी ढांचे और साइबर सिक्योरिटी को एक सिंगल मॉनिटरिंग प्लैटफॉर्म में लाना है। इससे वोरवर्क के डिजिटल सिस्टम ज्यादा तेजी और सेफ्टी के साथ काम करेंगे। 

साथ ही, विप्रो वोरवर्क के टेक पार्टनर्स के साथ मिलकर उनके प्रोडक्ट्स को स्टैंडर्डाइज करेगा, कस्टमर इंटरैक्शन को और बेहतर बनाएगा और नए प्रोडक्ट्स को जल्दी मार्केट में लाएगा। अगले पांच साल तक चलने वाली इस डील में विप्रो एक खास सपोर्ट पोर्टल भी बनाएगा, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस और शानदार हो। 

विप्रो की जर्मनी और ऑस्ट्रिया की हेड एन-कैथरीन साउथॉफ-ब्लोच ने कहा, “हमें फख्र है कि वोरवर्क ने हमें चुना। हम अपनी एआई टेक्नोलॉजी और गहरे बिजनेस नॉलेज के दम पर वोरवर्क के बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

वोरवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीआईओ जॉर्ग कोह्लेंज ने कहा कि विप्रो उनके जैसे ही हाई स्टैंडर्ड्स और टेक्नोलॉजी के लिए विजन रखता है। उन्होंने बताया कि दोनों मिलकर इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाएंगे। 

विप्रो का गिटहब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

पिछले हफ्ते विप्रो ने बेंगलुरु में गिटहब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) लॉन्च किया, जो उनकी ai360 पहल का हिस्सा है। ये सेंटर कंपनी में गिटहब बेस्ड इनोवेशन को बूस्ट करेगा। 

ALSO READ: Auto Sector पर CRISIL की अच्छी वाली रिपोर्ट, PVs में बनेगा रिकार्ड, EVs में होगा क्या? 

इस सेंटर के जरिए विप्रो अपनी डेवलपमेंट टीमें बेहतर कोलैबोरेशन, स्किल डेवलपमेंट और एफिशिएंसी के लिए लेटेस्ट टूल्स यूज करेंगी। गिटहब सॉल्यूशंस, माइक्रोसॉफ्ट M365 और गिटहब कोपायलट को अपने सॉफ्टवेयर वर्कफ्लो में जोड़कर विप्रो प्रोडक्टिविटी बढ़ाएगा और क्लाइंट्स को बड़े लेवल पर बेहतर वैल्यू देगा। 

बता दें कि 28 अप्रैल, सोमवार को मार्केट बंद होने पर विप्रो का शेयर 0.12 फीसदी गिरकर 240.5 रुपये प्रति शेयर पर रहा।

First Published - April 28, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट