facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Zepto IPO: अगले साल लॉन्च हो सकता है जेप्टो का आईपीओ, 2025 तक मुनाफे का लक्ष्य

पालिचा ने पारंपरिक किराना दुकानों की वृद्धि को बाधित करने और अवरुद्ध करने वाले त्वरित वाणिज्य मॉडल के आरोपों का खंडन किया।

Last Updated- December 02, 2024 | 5:59 PM IST
Zepto's food business licence cancelled in Dharavi

Zepto IPO: रोजमर्रा के उपयोग के सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाली कंपनी जेप्टो ने कहा है कि वह पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई बनने और सकारात्मक शुद्ध लाभ का स्तर हासिल करने के रास्ते पर है। कंपनी ने हाल ही में प्रमुख घरेलू निवेशकों से 35 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पालिचा 2025 में कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लेकर आशावादी हैं। पालिचा ने पारंपरिक किराना दुकानों की वृद्धि को बाधित करने और अवरुद्ध करने वाले त्वरित वाणिज्य मॉडल के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ये बातें वास्तविक आंकड़ों पर आधारित नहीं हैं और रोजगार सृजन सहित उद्योग द्वारा अब तक हासिल किए गए ‘शुद्ध सकारात्मक’ (परिणामों) को कम करके आंकते हैं।

पालिचा ने कहा कि जेप्टो जैसे 10 मिनट में डिलीवरी (वस्तुएं पहुंचाने वाले) वाले मॉडल ने लाखों नौकरियां पैदा की हैं, वेतन में वृद्धि की है, तथा उपभोक्ताओं और श्रमिकों दोनों के लिए सर्वांगीण ‘मूल्य’ का सृजन किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि किराने का सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए बड़े पैमाने पर क्रियान्वित त्वरित वाणिज्य मॉडल अभूतपूर्व है। यह वैश्विक स्तर पर पर बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय प्रौद्योगिकी की अद्वितीय ताकत को दर्शाता है।

आंकड़ों और संख्याओं के साथ पालिचा ने खुदरा वितरकों के एक समूह द्वारा लगाए गए बाजार खराब करने वाली कीमतों जैसे आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मंच पर बेचे जाने वाले 99.8 प्रतिशत उत्पाद लागत से अधिक कीमत पर बिकते हैं। उन्होंने कहा, “…सही मायने में पिछले कुछ वर्षों में त्वरित वाणिज्य के बारे में बनाए गए विचार सही नहीं है और आंकड़े भी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। अत: बाजार खराब करने वाले मूल्य निर्धारण का आरोप वास्तव में सही नहीं है…।’’

खाद्य गुणवत्ता सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उन्होंने माना कि इसको लेकर चिंताएं हैं कि उद्योग किस तरह से प्रक्रियाओं को उपभोक्ता-अनुकूल बना सकता है। पालिचा ने कहा कि उद्योग इस जांच का स्वागत करता है और कंपनी के हित ग्राहकों के साथ जुड़े हुए हैं।

Also read: Vodafone Idea: एक हफ्ते में 30% की छलांग! क्या वोडाफोन आइडिया का शेयर 10 रुपये के पार जाएगा?

उन्होंने कहा, “इसलिए हम एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) के साथ विवाद में नहीं हैं… हम उन्हें एक भागीदार के रूप में देखते हैं जो हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में हमारी मदद कर सकता है।” उन्होंने कहा, “यह आर्थिक रूप से असंभव है कि किराना स्टोर सिमट रहे हैं… हम बढ़ रहे हैं, लेकिन किराना स्टोर भी बढ़ रहे हैं और वाणिज्य के अन्य प्रारूप भी बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इसका एक उदाहरण यह है कि त्वरित वाणिज्य उद्योग ने तीन वर्षों में 4.5 लाख नौकरियां पैदा की हैं। 20,000 रुपये से अधिक का औसत वेतन भी असंगठित क्षेत्र की नौकरियों की तुलना में ‘अधिक’ है। सिंगापुर से भारत में निवास स्थान बदलने की कंपनी की योजना की स्थिति के बारे में पालिचा ने कहा कि कंपनी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और सभी कार्य पूरे हो चुके हैं या लगभग पूरे होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2025-26 में पूर्णतः भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी…।” जेप्टो अगली तिमाही तक 50 से अधिक शहरों में विस्तार करना चाहता है। फिलहाल उसकी उपस्थिति लगभग दो दर्जन शहरों में है। पालिचा ने कहा, “अगले वित्त वर्ष में हमारा शुद्ध लाभ सकारात्मक हो जाएगा। हमें पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि यह बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत होगा।”

First Published - December 2, 2024 | 5:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट