facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

भाजपा केन्द्र में जबकि राजस्थान में विपक्ष के रूप में हो रही है विफल: पायलट

पायलट ने कहा जब तक राजस्थान में सरकार हम लोग दोबारा नहीं बनाते तब तक 2024 के लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को चुनौती नहीं दे पायेंगे।

Last Updated- October 01, 2023 | 7:07 PM IST
Movement against corruption will continue: Sachin Pilot after ending fast

Rajasthan Assembly Elections: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्र में सत्ता में असफल हो रही है और राजस्थान में विपक्ष के तौर पर विफल रही है।

पायलट रविवार को नीम का थाना के अजीतगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज देश में भाजपा का राज है.. साढ़े नौ साल से केंद्र में भाजपा की सरकार का काम हुआ, आप लोगों ने देखा है.. यह भाजपा केंद्र में सत्ता में विफल हो रही है और राजस्थान मे विपक्ष के तौर पर असफल हुयी है। उन्होंने कहा कि आज की सभा की भीड़ इस बात को दिखाती है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है।

उन्होंने कहा, ‘‘वो पांच साल जब भाजपा के 163 विधायक थे.. 25 सांसद थे.. केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार थी, वो पांच साल का संघर्ष जब हम लोगों ने किया, वो संघर्ष इसलिए कामयाब हुआ क्योंकि इस क्षेत्र (के लोगों) ने कांग्रेस का साथ दिया था।’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार अगर दोबारा हमलोगों को बनानी है, तो हमे सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है.. वह चाहे छोटा कार्यकर्ता हो या देश प्रदेश का बड़ा नेता हो.. हम सबको साथ लेकर चलेंगे तभी कांग्रेस का परिवार संपन्न होगा और दोबारा सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा जब तक राजस्थान में सरकार हम लोग दोबारा नहीं बनाते तब तक 2024 के लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को चुनौती नहीं दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि दो बार चुनाव हुए राजस्थान में हमें कामयाबी नहीं मिली लेकिन अभी हिमाचल में और कर्नाटक में भाजपा की सरकार को हराकर वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूरे देश में रैलिया कर रहे है।

पायलट ने कहा हाल ही में राहुल गांधी राजस्थान आये थे और उनका संदेश था.. एकजुटता से हम चुनाव लडेंगे तो इतिहास बदलेंगे जो 30 साल में नहीं हो सका वो राजस्थान में होगा इस बार दो महीने बाद होगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां फिर से बनेगी।

First Published - October 1, 2023 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट