facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम, प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलें भी शुरू

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची से यह अंदाजा मिलता है कि पार्टी का अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव क्षेत्र में उतारने का इरादा है।

Last Updated- March 09, 2024 | 12:06 AM IST

कांग्रेस ने लोक सभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार की शाम जारी की। इस सूची में पार्टी नेता राहुल गांधी सहित 17 मौजूदा सांसदों का नाम शामिल है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची से यह अंदाजा मिलता है कि पार्टी का अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव क्षेत्र में उतारने का इरादा है।

कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह राज्य की 20 लोक सभा सीट में से एकमात्र ऐसी सीट है जिसे कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने 2019 के लोक सभा चुनाव में गंवा दिया था।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य केरल की सभी 20 सीट पर पर जीत दर्ज करना है।’ वह फिलहाल राज्य सभा के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 2026 में खत्म होगा।

कांग्रेस ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की राजनंदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद से चुनाव लड़ेंगे। तिरुवनंतपुरम से तीन बार सांसद रहे शशि थरूर को इस बार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर चुनौती देंगे।

केरल के पत्तनमतिट्टा सीट से कांग्रेस के तीन बार सांसद रहे एंटो एंटनी इसी सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने कांग्रेस नेता, पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल को इस सीट से उतारा है और केरल के वित्त मंत्री थॉमस आइजक इस सीट के लिए माकपा के उम्मीदवार होंगे।

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की सीटों को ज्यादा से ज्यादा घटाने के मकसद से काम कर रही है और यह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने हितों का बलिदान करने के लिए भी तैयार है। वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम अपने सहयोगियों से इसी स्तर की प्रतिबद्धता की उम्मीद कर रहे हैं।’

ग्रेस ने कहा कि 39 उम्मीदवारों में से 15 ‘सामान्य’ श्रेणी के हैं और बाकी 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक हैं। पार्टी ने कहा कि इसके करीब एक दर्जन उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी इन 39 उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ की 11 सीट में से छह सीट के लिए उम्मीदवार, कर्नाटक के 7 उम्मीदवार (कुल सीट 28) और केरल के 16 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं।

इसमें लक्षद्वीप के मोहम्मद हमदुल्ला सईद का नाम भी शामिल है। कर्नाटक में डी के सुरेश अपनी मौजूदा बेंगलूरु ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे। सुरेश तीन बार सांसद रह चुके हैं और वह 2019 के चुनाव में राज्य से कांग्रेस के एकमात्र सांसद थे। सुरेश, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई हैं। वर्ष 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी से भी चुनाव लड़ा था जहां से वह 2004 से सांसद रहे थे। लेकिन 2019 के चुनाव में भाजपा की स्मृति इरानी ने उन्हें अमेठी से हरा दिया। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाईं जा रही हैं।

First Published - March 8, 2024 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट