अप्रैल के पहले सप्ताह तक 58.71 लाख पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 84 प्रतिशत से अधिक ने दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का विकल्प चुना है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बिजली मंत्री आतिशी ने हाल में घोषणा की थी कि अक्टूबर से योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 31 मार्च, 2024 तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल कहा था कि बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी मिलेगी।
आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, 58.71 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 49.39 लाख ने छह अप्रैल तक सब्सिडी के लिए आवेदन किया है।