Aero India 2025: बेंगलुरु में एरो इंडिया 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इसके साथ ही येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) की ओर जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो सकती है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने 10 फरवरी से 14 फरवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, ताकि इवेंट के दौरान हर गाड़ी सही दिशा में और सेफ तरीके से चल सके। अगर आप भी इस रूट पर सफर करने वाले हैं, तो पुलिस की एडवायजरी जरूर पढ़ें ताकि रास्ते में किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
कब होगा एरो इंडिया 2025?
एशिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस और डिफेंस इवेंट्स में से एक एरो इंडिया 2025 का आयोजन इस बार 10 से 14 फरवरी के बीच होगा। यह ईवेंट बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर आयोजित की जाएगी।
पार्किंग और ट्रैफिक के लिए जरूरी गाइडलाइन्स
GKVK कैंपस में आने वाले विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे कैंपस की फ्री पार्किंग सुविधा का उपयोग करें और फ्री शटल बस से इवेंट वेन्यू तक पहुंचें। GKVK कैंपस में फ्री पार्किंग की व्यवस्था की गई है और BMTC द्वारा GKVK से इवेंट वेन्यू तक फ्री एसी शटल बस सेवा दी जाएगी।
पेड पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें ADVA (Air Display Viewing Area) की पार्किंग में गेट नंबर 8 और 9 से एंट्री दी जाएगी। वहीं, डोमेस्टिक एरिया की पार्किंग के लिए गेट नंबर 5 से एंट्री होगी।
कुछ रूट्स पर पार्किंग पूरी तरह से प्रोहिबिटेड है। इनमें नागेनहल्ल्ली से फोर्ड शोरूम (बी बी रोड) गंतिगनहल्ल्ली सर्कल के रास्ते, मेखरी सर्कल से देवनहल्ली, बागलुरु क्रॉस से सथनूर (बागलुरु मेन रोड के जरिए), नागवाड़ा जंक्शन से थानिसंद्रा मेन रोड होते हुए रेव कॉलेज, FTI जंक्शन से हेनूर क्रॉस, हेनूर क्रॉस से बेगूर बैक गेट, नागेनहल्ल्ली गेट से येलहंका सर्कल, MVIT क्रॉस से नारायणपुरा रेलवे क्रॉस, कोगीलु क्रॉस से कन्नूर जंक्शन, मट्टीकेरे क्रॉस से उन्नीकृष्णन जंक्शन और जलाहल्ली क्रॉस से गंगम्मा सर्कल शामिल हैं।
विजिटर्स से अपील की जाती है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्क करें और फ्री शटल बस सेवा का लाभ उठाएं।
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) जाने के लिए अल्टरनेटिव रूट्स
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) जाने वालों के लिए ट्रैफिक से बचने के लिए अल्टरनेटिव रूट्स सुझाए गए हैं। ईस्ट से आने वालों के लिए केआर पुरम से हेन्नूर क्रॉस होते हुए कन्नूर, बेगुर (बैक गेट) से KIAL पहुंच सकते हैं। वेस्ट से आने वाले गोरा गुंटेपल्या से BEL सर्कल होते हुए राजनकुंटे और MVIT के रास्ते KIAL पहुंच सकते हैं। साउथ से आने वाले मैसूर रोड से गोरा गुंटेपल्या होते हुए राजनकुंटे और MVIT क्रॉस के जरिए KIAL जा सकते हैं।
एयरो इंडिया 2024 में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पार्किंग स्पॉट्स तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट्स सुझाए गए हैं। बेंगलुरु ईस्ट से आने वाले ADVA पार्किंग के लिए केआर पुरम से नागवारा, जक्कुरु क्रॉस, येलहंका बायपास और पलनाहल्ली गेट से होते हुए जा सकते हैं। डोमेस्टिक एरिया पार्किंग के लिए केआर पुरम से हेन्नूर क्रॉस, कन्नूर, बगलुरु और विद्यनगर क्रॉस के जरिए पहुंच सकते हैं। वेस्ट से आने वाले ADVA पार्किंग के लिए गोरा गुंटेपल्या, BEL सर्कल, MS पाल्या और डोड्डाबल्लापुर रोड के जरिए जा सकते हैं, जबकि डोमेस्टिक एरिया पार्किंग के लिए गोरा गुंटेपल्या से BEL सर्कल होते हुए राजनकुंटे और MVIT क्रॉस के रास्ते पहुंच सकते हैं। बेंगलुरु साउथ से आने वाले ADVA पार्किंग के लिए मैसूर रोड से नयनदहल्ली, BEL सर्कल और डोड्डाबल्लापुर रोड से जा सकते हैं। डोमेस्टिक एरिया पार्किंग के लिए मैसूर रोड से गोरा गुंटेपल्या, राजनकुंटे और विद्यनगर क्रॉस के रास्ते पहुंच सकते हैं।
एयरो इंडिया 2025 के दौरान भारी मालवाहक गाड़ियों, ट्रकों और प्राइवेट बसों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी, इसलिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
एयरो इंडिया 2025: भारी वाहनों पर पाबंदी
एयरो इंडिया 2025 के दौरान दोनों ओर भारी मालवाहक गाड़ियों, ट्रकों और प्राइवेट बसों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। ये प्रदर्शनी रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
एयरो इंडिया 2025: टिकट प्राइस डिटेल्स
अगर आप एयरो इंडिया 2025 एयर शो में हिस्सा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां टिकट के प्राइस की जानकारी दी गई है:
बिजनेस पास:
भारतीय नागरिकों के लिए 5,000 रुपये
विदेशी नागरिकों के लिए 50 यूएस डॉलर (4,378 रुपये)
एडीवीए पास (ADVA Pass):
भारतीय नागरिकों के लिए 1,000 रुपये
विदेशी नागरिकों के लिए 50 यूएस डॉलर (4,378 रुपये)
जनरल विजिटर पास:
भारतीय नागरिकों के लिए 2,500 रुपये
विदेशी नागरिकों के लिए 50 यूएस डॉलर
इन पास के जरिए आपको वेन्यू पर कई एग्जीबिशन, कॉन्फ्रेंस और एयर डिस्प्ले का एक्सेस मिलेगा। विदेशी विजिटर्स के लिए टिकट की कीमत यूएस डॉलर में है और पब्लिक विजिटर्स, वीआईपी एक्सेस और बिजनेस डेलीगेट्स के लिए अलग-अलग प्राइस कैटेगरी रखी गई है।
जानें Aero India 2025 के बारे में-
Aero India हर दो साल में बेंगलुरु में होने वाला भारत का प्रमुख एयर शो और एविएशन एग्जीबिशन है। इसका आयोजन रक्षा मंत्रालय के डिफेंस एग्जीबिशन ऑर्गेनाइजेशन और डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन द्वारा किया जाता है। इस इवेंट में दुनियाभर के एयरो वेंडर्स और इंडियन एयर फोर्स (IAF) हिस्सा लेते हैं। शो में रोमांचक एरोबेटिक फ्लाइंग डिस्प्ले देखने को मिलते हैं, जहां विमानों की स्टंट और फाइटर जेट्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस दर्शकों को हैरान कर देती है।
पहली बार Aero India शो का आयोजन 1996 में येलहंका एयर फोर्स स्टेशन, बेंगलुरु में किया गया था। तब से लेकर अब तक ये शो लगातार देश और दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका है।