प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं’ का नारा भी बुलंद किया। झारखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही, लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए जो कांग्रेस सत्ता से दूर हो गई।’
मोदी ने लोगों से इस ‘गणित’ को समझने का अनुरोध किया और कहा कि 1990 में पिछड़े वर्ग को जब आरक्षण मिला तब इस समाज की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने झारखंड बनाया है और इसे आकार भी हम ही देंगे।’
गुमला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर खनिज, जंगल, रेत और कोयले जैसे राज्य के समृद्ध संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया और दावा किया कि इससे ‘रोटी, माटी और बेटी’ पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दो रैलियां करने के बाद रांची में तीन किलोमीटर का रोड शो निकाला।