facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कौन हैं ओडिशा के चार बार के विधायक मोहन चरण माझी, जिन्हें BJP ने बनाया मुख्यमंत्री

मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने साल 2024 में क्योंझर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) की मीना माझी को 11,577 वोटों से हराकर सीट जीती।

Last Updated- June 11, 2024 | 7:22 PM IST
Mohan Charan Majhi

ओडिशा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार बार के विधायक मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है। इसी के साथ वह राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भुवनेश्वर में भाजपा राज्य कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद माझी के नाम का ऐलान किया। केंद्रीय पर्यवेक्षक सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

माझी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उपस्थिति में भुवनेश्वर के जनता मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, प्रभाती परिदा और केवी सिंह देव ओडिशा में उपमुख्यमंत्री होंगे। ये निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में लिए गए, जिसमें सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए थे।

कौन हैं 53 वर्षीय माझी ? (who is the Mohan Charan Majhi)

माझी ओडिशा की सीट से क्योंझर से चार बार के विधायक हैं। वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और अपनी सार्वजनिक सेवा और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं।

मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने साल 2024 में क्योंझर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) की मीना माझी को 11,577 वोटों से हराकर सीट जीती।

माझी 2019 में क्योंझर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए भी चुने गए थे। 2014 में माझी बीजेडी के अभिराम नाइक से हार गए थे। उन्होंने पहले 2000 और 2009 के बीच दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व किया था।

विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले माझी 1997 से 2000 तक सरपंच थे। वह ओआरवी अधिनियम के तहत एससी और एसटी की स्थायी समिति के सदस्य भी रहे। भाजपा के एक वफादार कार्यकार्ता माझी के बारे में माना जाता है कि उनका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के साथ मजबूत संबंध है।

भाजपा ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी भेजा न्यौता

भाजपा ने बीजद अध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 12 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, समारोह के लिए पहला निमंत्रण कार्ड पुरी में भगवान जगन्नाथ को दिया गया था, और इसे देने के लिए कुछ नवनिर्वाचित विधायक 12वीं शताब्दी के मंदिर गए।

First Published - June 11, 2024 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट