रक्षा सेवाओं के लिए कुल पूंजीगत परिव्यय के तहत आवंटन वित्तीय वर्ष 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये हो गया।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। मंत्री ने “बीई 2023-24 में पूंजी अधिग्रहण (आधुनिकीकरण बजट) के तहत अनुमानित और आवंटित धन” से संबंधित आंकड़े साझा किए।
उन्होंने कहा, “रक्षा आधुनिकीकरण के लिए संसाधनों का कम आवंटन नहीं किया गया है और रक्षा सेवाओं के लिए कुल पूंजी परिव्यय के तहत आधुनिकीकरण के वास्ते आवंटन वित्त वर्ष 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये हो गया है।”
यह भी पढ़ें : Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का किया आग्रह