Delhi Weather Update: दिल्लीवालों को रविवार सुबह गर्मी से राहत मिली। राजधानी में मौसम सुहावना रहा और तापमान भी अपेक्षाकृत कम रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं।
बारिश के चलते अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दिल्ली में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ आंधी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शाम या रात के समय आने वाली आंधी के दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक भी पहुंच सकती है। हालांकि, पूरे सप्ताह हीटवेव जैसी किसी स्थिति की संभावना नहीं है। 24 जून से 27 जून के बीच लगातार बादल छाए रहने की संभावना है।
इस बीच, राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 83 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI स्तर 0 से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 तक ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली में इस सप्ताह मौसम ज्यादातर बादलों से ढका रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और आंधी के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, जो कभी-कभी शाम या रात के समय 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है।
24 जून से 27 जून तक राजधानी में लगातार बादल छाए रहने की संभावना है। राहत की बात यह है कि इस दौरान हीटवेव की कोई आशंका नहीं है।
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में रविवार को सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 22 जून सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 83 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। इससे पहले कुछ दिनों से AQI ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ था।
देश के कई हिस्सों में मानसून तेज़ हो गया है। IMD ने असम, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
21 जून को ही IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ की संभावना जताई थी। यह बारिश का सिलसिला 26 जून तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले दो दिनों में मानसून अरब सागर के बचे हुए हिस्सों, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर–गिलगित–मुज़फ्फराबाद–लद्दाख के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल है।
AQI स्तर का मतलब:
0-50: अच्छा
51-100: संतोषजनक
101-200: मध्यम
201-300: खराब
301-400: बहुत खराब
401-500: गंभीर