कोहरा और धुंध एक बार फिर परेशान करने लगी है। राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 500 उड़ानों में देर हुई जबकि 24 रेलगाड़ियां भी अपने गंतव्य पर देर से पहुंची। फ्लाइट राडार24 के आंकड़ों के अनुसार शाम 5.30 बजे तक दिल्ली आने वाले लगभग 145 विमान निर्धारित समय पर नहीं थे। यही नहीं, कोहरे के कारण यहां से विभिन्न जगहों के लिए उड़ान भरने वाले लगभग 394 विमान भी प्रभावित हुए।
मौसम विभाग ने सुबह के बुलेटिन में बताया कि पालम एयरपोर्ट पर बहुत अधिक कोहरा छाया है, जो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटा हुआ है। विभाग ने अपने बयान में कहा, ‘पालम एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक सबसे कम दृश्यता 0 मीटर दर्ज की गई। 10 बजे के बाद कुछ सुधार हुआ और यह 50 मीटर तक पहुंची। सुबह के समय हवा की गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम होने वातावरण में छाए कण आगे नहीं बढ़ सके जिससे मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा।’
इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन और प्रबंधन संभालने वाले जीएमआर समूह के दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर अभी भी कम दृश्यता प्रक्रिया अपनाई जा रही है। लेकिन, विमान संचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अपनी उड़ान के बारे में ताजा जानकारी हासिल करने के लिए यात्री संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।’
कोहरे के कारण देर से उड़ने या रद्द होने वाले विमानों के बारे में डायल ने कोई आंकड़ा साझा नहीं किया। विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली फर्म सिरियम के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रति दिन 500 उड़ानों का संचालन करने वाली इंडिगो सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसके बाद एयर इंडिया का नंबर आता है, जिसके हर रोज 435 विमान यहां उतरते और उड़ान भरते हैं। स्पाइस जेट यहां से 72 उड़ानों का संचालन करती है।
इंडिगो ने शुक्रवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली, बेंगलूरु और लखनऊ में अपनी उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की आशंका जाहिर की थी। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, ‘यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर लें। हवाई अड्डे के लिए कुछ समय पहले निकलें, क्योंकि कोहरे की वजह से वाहनों की गति प्रभावित हो सकती है।’
अपने यात्रियों के लिए कुछ इसी प्रकार की हिदायत स्पाइस जेट ने भी एक्स पर जारी की। बीते 20 नवंबर को नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइनों को कहा दिया था कि सभी संबंधित काउंटरों पर पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि कोहरे के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।
बड़ी एयरलाइनों के प्रतिनिधियों, डायल, मंत्रालय, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) एवं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने ये दिशानिर्देश जारी किए थे।
दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित
घने कोहरे के कारण दिल्ली से विभिन्न जगहों के लिए जाने वाली लगभग 24 रेलगाडि़यां प्रभावित हुईं और उन्होंने निर्धारित समय से देर से अपनी यात्रा शुरू की। कम दृश्यता के कारण ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ी भी चार घंटे देर से चल रही थी। इसी प्रकार महाबोधि एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें भी काफी देर से चलीं। घने कोहरे के दौरान भी संचालन निर्बाध रखने के लिए रेलवे ट्रेनों में जीपीएस आधारित उपकरण लगा रहा है। बीते दिसंबर में रेल मंत्री ने कहा था कि मंत्रालय ने रेल इंजनों में कोहरे से निपटने वाले 20,000 उपकरण लगा दिए हैं।
अगले दो दिन राहत नहीं
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि देश के उत्तरी-पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र में अभी अगले दो दिन और घना कोहरा एवं शीत लहर परेशान करेगी। उसके बाद से मौसम में थोड़ा सुधार होने लगेगा। घने कोहरे के कारण शुक्रवार और शनिवार को भी विमान और रेल संचालन प्रभावित हो सकता है।