सरकार ने पिछले 9 साल में लगभग 200 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता जोड़ी है। केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व में बिजली की कमी वाले देश से पर्याप्त बिजली वाला देश बन गया है।
सिंह ने कहा, ‘हमने पूरे देश को एकीकृत ग्रिड से जोड़ा है, जो 1.16 लाख मेगावॉट बिजली को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में भेजने में सक्षम है। ये सभी कदम भारत के भविष्य को शक्ति दे रहे हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 9 वर्षों में लगभग 200 गीगावॉट (एक गीगावॉट बराबर 1,000 मेगावॉट) उत्पादन क्षमता जोड़कर बिजली की कमी को दूर कर दिया है।
साथ ही इस दौरान भारतीय इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन (आईईईएमए) ने दुनिया के सबसे बड़ी बिजली के साज-ओ-सामान की प्रदर्शनी यानी इलेक्रामा के 16वें संस्करण की घोषणा की।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह कार्यक्रम अगले साल 22 से 26 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।