facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सरकार विदेशी गेमिंग साइटों पर रोक के पक्ष में नहीं

Last Updated- May 11, 2023 | 11:27 PM IST
online game
BS

सरकार करीब 200 विदेशी ऑनलाइन गेमिंग साइटों पर प्रतिबंध लगाने की राजस्व विभाग की सिफारिश को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है। सरकार का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा नहीं हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा अन्य संबं​धित मंत्रालयों को करीब एक महीने पहले पत्र लिखकर विदेशी गेमिंग फर्मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी क्योंकि इनसे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है।

मामले के जानकार एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा अन्य संबं​धित मंत्रालयों को इस संबंध में आगाह किया है और इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। मंत्रालयों में विचार-विमर्श के बाद, सूचित किया गया कि इन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता क्योंकि ऐसे उपाय उस समय किए जाते हैं जब देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो। राजस्व नुकसान जैसे आ​र्थिक मसलों की वजह से प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है।’

मंत्रालय ने शुरुआत में इन वेबसाइटों को ब्लॉक किया था लेकिन विदेशी इकाई होने की वजह से वे डोमेन नाम बदलकर बिना कर चुकाए देश में उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवाओं की पेशकश करने लगे। सूत्रों ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म आम तौर पर गेमिंग साइट, ऐप की तरह दिखते हैं लेकिन सही मायने में ये बेटिंग तथा जुए की गतिवि​धियों में संलिप्त हैं और कुछ इकाइयों को धनशोधन में भी मदद करते हैं।

विदेश में ​स्थित होने का हवाला देते हुए अ​धिकांश फर्मों द्वारा कर चुकाने से इनकार करने के बाद सीबीआईसी ने संबं​धित मंत्रालयों से इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उक्त अ​धिकारी ने कहा, ‘हमने ऐसी सभी फर्मों को पत्र लिखकर कर अनुपालन करने के लिए कहा लेकिन ज्यादातर ने बताया कि भारत में उन पर कर देनदारी नहीं बनती है।’

उन्होंने कहा कि ये विदेशी गेमिंग प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से कर के लिए मुफीद माने जाने वाले देशों से संचालित होते हैं और सेवाएं प्रदान करने के बावजूद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के अनुकूल नहीं हैं। देश में सेवाएं मुहैया कराने वाली विदेशी इकाइयों को जीएसटी नियमों के मुताबिक आपूर्तिकर्ता के तौर पर ओआईडीएआर में पंजीकरण कराना होता है।

Also Read: Online games को लेकर नियम स्पष्ट, कुछ राज्य इनमें अंतर कर गलती कर रहे हैं: ASG वेंकटरमन

लेकिन कई विदेशी गेमिंग प्लेटफॉर्म ऑनलाइन सूचना डेटाबेस एक्सेस ऐंड रीट्राइवल (ओआईडीएआर) प्लेटाफॉर्म पर पंजीकृत नहीं हैं, जिससे वे कर देनदारी से बच जाते हैं। उक्त अ​धिकारी ने कहा कि पहले भी हमें ​देश के बाहर से संचालित होने वाले ​शैक्ष​णिक और कोचिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

लेकिन जब हमने इस मुद्दे को उठाया जो ज्यादातर ने पंजीकरण करा लिया और कर अदा करने लगे। इन कंपनियों से सैकड़ों करोड़ रुपये की वसूली की गई। हालांकि उन्होंने इन प्लेटफॉर्मों के नाम का उल्लेख नहीं किया।

इस बीच सीबीआईसी पेमेंट गेटवे के जरिये देश से बाहर धन भेजे जाने की जांच सख्ती से करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से भी बात कर रहा है। एक अन्य अ​धिकारी ने कहा कि विदेश पैसे भेजने के लिए क्रिप्टो प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया जाता है जिसका इस्तेमाल बाद में इन प्लेटफॉर्म में सट्टा लगाने में किया जाता है। उन्होंने कहा कि कितनी कर चोरी हुई है इसका सही अंदाजा लगाना कठिन है लेकिन यह हजारों करोड़ रुपये हो सकता है।

जीएसटी इंटेलिजेंस के महानिदेशालय ने अप्रैल में साइप्रस की ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट ‘परीमैच’ के ​खिलाफ कार्रवाई की थी जो भारत में ऑनलाइन सट्टा और जुआ जैसी गतिवि​धियों में लिप्त थी। इस मामले में कंपनी के निदेशक को भी गिरफ्तार किया गया था। इन पर 20 करोड़ रुपये जीएसटी देनदारी का अनुमान है। उक्त अ​धिकारी ने कहा कि देश में जुआ और सट्टा अवैध होने के बावजूद बीते दो साल में देश में ऐसी कई वेबसाइटें उभरी हैं।

First Published - May 11, 2023 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट