CAPF Recruitment 2023: पिछले नौ महीनों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 36,521 कर्मियों की भर्ती की गई है, जबकि 79,960 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मंगलवार को लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत अभियान शुरू किया है और पिछले नौ महीने में अभी तक 36,521 कर्मियों की भर्ती की जा चुकी है।
प्रमाणिक ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘वर्तमान में, सीएपीएफ और असम राइफल्स में विभिन्न पदों पर 79,960 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया विभिन्न चरणों में चल रही है।’’
ये भी पढ़ें : वेतन के बजाय रिमोट वर्किंग को प्राथमिकता दे रहे हैं कर्मचारी