facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

दुनिया के फैशन ब्रांड के लिए भारत बना दुलारा

मैकिंजी फैशन ग्रोथ फोरकास्ट के सर्वेक्षण से खुलासा, बड़े-बड़े ब्रांड अब वियतनाम छोड़कर भारत आने की तैयारी में

Last Updated- November 14, 2024 | 11:30 PM IST
India becomes darling for the world's fashion brands दुनिया के फैशन ब्रांड के लिए भारत बना दुलारा

भारत अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांडों के लिए प्रमुख देश बनने के लिए तैयार है और संभावना जताई जा रही है कि साल 2025 में यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक होगा। मैकिंजी फैशन ग्रोथ फोरकास्ट के मुताबिक, साल 2025 में लक्जरी ब्रांडों की खुदरा बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 15 से 20 फीसदी बढ़ सकती है, जो अमेरिका (3 से 5 फीसदी), यूरोप (1 से 3 फीसदी) और चीन (-3 से 0 शून्य फीसदी) के मुकाबले बहुत ज्यादा होगा।

यही स्थिति गैर लक्जरी फैशन में भी बने रहने की उम्मीद है। इसमें साल 2025 में इसकी खुदरा बिक्री में अमेरिका (3 से 4 फीसदी), यूरोप (2 से 4 फीसदी) और चीन (2 से 4 फीसदी) के मुकाबले 12 से 17 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। रिपोर्ट में इसका काफी आसान कारण बताया गया है।

इसके मुताबिक, गैर लक्जरी श्रेणी के लिए भारत में 43 करोड़ मध्य वर्ग है, जो अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के कुल मध्य वर्ग को मिलाकर है और यह आंकड़ा साल 2030 तक 1 अरब तक पहुंचने की भी उम्मीद है। भारतीय ग्राहक फैशन में ट्रेंड पर जोर देते हैं और डिजिटलीकरण के साथ इसमें और तेजी आ रही है क्योंकि बाजार में युवा खरीदारों की बड़ी हिस्सेदारी है।

वैश्विक लक्जरी बिक्री की आधी हिस्सेदारी रखने वाले लक्जरी ग्राहकों की संख्या साल 2023 के 6 करोड़ से बढ़कर साल 2027 तक 10 करोड़ होने की उम्मीद है। भारत के अमीर लोगों की संख्या भी साल 2023 के मुकाबले साल 2028 में 50 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती धनाढ्य लोगों की आबादी वाला देश बन जाएगा।

भारत की इस बात को इसलिए भी बल मिलता है क्योंकि बीओएफ मैकिंजी स्टेट ऑफ द फैशन 2025 सर्वेक्षण से पता चलता है कि वैश्विक फैशन ब्रांडों के अधिकारी भारत को वृद्धि की संभावनाओं के साथ अधिक सकारात्मक बाजार मानते हैं और इसे साल 2025 में एक प्रमुख बाजार के तौर पर देखते हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक 54 फीसदी अधिकारी भारत को एक आशाजनक बाजार के तौर पर देखते हैं। सर्वेक्षण में शामिल 67 फीसदी लोगों ने कहा था कि यह आशाजनक बाजार है और फिर 13 फीसदी ने इसे आशाजनक बाजार नहीं माना। बाकियों ने इसमें किसी बदलाव की उम्मीद नहीं की है। भारत की स्थिति चीन से कहीं बेहतर है, जहां के लिए अधिकारियों की धारणा नकारात्मक है और 18 फीसदी लोग इसे साल 2025 के लिए निराशाजनक बाजार मानते हैं।

इसका बड़ा कारण यह है कि वहां के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की धीमी वृद्धि ने फैशन बाजार को धीमा कर दिया है। जापान और कोरिया जैसे एशिया-प्रशांत के परिपक्व बाजारों में भी भारत की तरह ही 54 फीसदी सकारात्मक क्षेत्र हैं जबकि उभरते एशिया-प्रशांत बाजारों में 44 फीसदी सकारात्मक क्षेत्र हैं।

निर्यात के दम पर भारत में एक बड़े बाजार की संभावना ने भी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांडों को भी देश में विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया है। फैशन ब्रांडों ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए शुरू में वियतनाम का रुख किया। मगर बाद में वे भारत और बांग्लादेश की ओर स्थानांतरित होने लगे, जो नया हॉटस्पॉट बन रहे हैं।

हालांकि, हाल के राजनीतिक उथल-पुथल और जलवायु व्यवधानों ने बांग्लादेश में विनिर्माण करने वाले प्रमुख ब्राडों को इस साल की दूसरी छमाही में अपने उत्पादन का कम से कम 40 फीसदी अन्य देशों में स्थानांतरित करने पर मजबूर कर दिया है।

First Published - November 14, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट