लंबे अरसे बाद कैलास मानसरोवर यात्रा फिर शुरू होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन ने इस पवित्र यात्रा को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं भी पुन: शुरू करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों को और बढ़ावा देने तथा सुविधाजनक बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
मिस्री भारत-चीन संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर चीन गए हैं। डेढ़ महीने से भी कम समय में यह भारत के किसी उच्चस्तरीय अधिकारी की दूसरी चीन यात्रा है। मिस्री की वहां के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने संबंधों को स्थिर करने और मजबूती देने के लिए कुछ जन-केंद्रित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की है।
दूसरी ओर, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मिस्री से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और चीन को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए।