दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी ने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाया। उनका खान-पान शुद्ध शाकाहारी है और वह श्रीनाथ जी की भक्त हैं। हाल फिलहाल में मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है लेकिन उनकी मां के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए आपको इस लेख में उस महिला के बारे में बताते हैं जिन्होंने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को जन्म दिया।
स्वतंत्रता पहले भारत में जन्मी कोकिलाबेन अंबानी दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की पत्नी और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की मां हैं। कोकिलाबेन अंबानी ने हाल ही में 24 फरवरी 2024 को अपना 90वां जन्मदिन मनाया, हालांकि, वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी फिट और एक्टिव नजर आती हैं।
इतना ही नहीं हाल ही में अपने पोते अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कोकिलाबेन ने एक छोटा सा डांस भी किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया!
दिवंगत धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के चार बच्चे हैं, जिनके नाम हैं: मुकेश, अनिल, नीना कोठारी और दीप्ति सालगावकर।
कोकिलाबेन अंबानी का जन्म 24 फरवरी 1934 को गुजरात के जामनगर में हुआ था, जो उस समय ब्रिटिश शासन के अधीन था। स्वतंत्रता-पूर्व भारत में पैदा होने के बावजूद, उन्होंने पिछले 90 सालों में देश में बड़े बदलाव देखे हैं। जामनगर कोकिलाबेन, उनके दिवंगत पति धीरूभाई अंबानी और उनके बेटे मुकेश अंबानी के दिलों में एक विशेष जगह रखता है क्योंकि यही उनका जन्मस्थान है। और उनके पति और बेटे मुकेश ने यहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरियां स्थापित की थीं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों तीन दिन की इतनी शानदार शादी के लिए अंबानी परिवार ने जामनगर का चुनाव किया।
अंबानी परिवार की कद्दावर लीडर कोकिलाबेन अंबानी का जन्म आजादी मिलने से पहले भारत में हुआ था। उस समय, लड़कियों को ज्यादा स्कूली शिक्षा नहीं मिलती थी, लेकिन कोकिलाबेन 10वीं कक्षा पूरी करने में सफल रहीं। उनके पति धीरूभाई अंबानी ने उन्हें एक अंग्रेजी शिक्षक भी दिलवाया ताकि वह अंग्रेजी बोलना सीख सकें और आत्मविश्वास से दूसरों के साथ बातचीत कर सकें।
मुंबई के एंटीलिया में अपने बेटे मुकेश अंबानी के साथ रहने वाली कोकिलाबेन अंबानी को लग्जरी कारें पसंद हैं। उनकी पसंदीदा मर्सिडीज-बेंज है, जबकि उनके दिवंगत पति कैडिलैक लिमोसिन पसंद करते थे। इसके अलावा, वह कई अन्य हिंदुओं और गुजरातियों की तरह शाकाहारी हैं। उनके पसंदीदा व्यंजनों में दाल, रोटी और ढोकली शामिल हैं।
कोकिलाबेन अंबानी श्रीनाथ जी की भक्त हैं। वह अक्सर जामनगर के द्वारकाधीश मंदिर और राजस्थान के नाथद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर जाती रहती हैं। हाल ही में, अपने 90वें जन्मदिन के लिए, उन्होंने सुरभि द्वारा मेला के सहयोग से अभिमन्यु चोपड़ा द्वारा श्रीनाथ जी और लक्ष्मी जी की सुंदर कलाकृतियाँ बनवाई थीं।