facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा।

Last Updated- January 31, 2024 | 8:20 PM IST
CIDCO launches new Abhay scheme for pending buildings लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना
CIDCO

तीसरी मुंबई के रुप में तेजी से विकसित हो रही नवी मुंबई के विकास पर सरकार को पूरा ध्यान है। इस इलाके में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं लेकिन पिछले कई सालों से इस क्षेत्र की सैकड़ों आवासीय परियोजनाएं अटकी पड़ी हुई है। इन परियोजनाओं में घर खरीदने वाले और उनको विकसित करने वाले भवन निर्माता दोनों परेशान है।

अटकी पड़ी परियोजनाओं दोबारा शुरु करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक नई अभय योजना की घोषणा की जिसके तहत अधिभोग प्रमाण पत्र (Occupancy Certificates) जारी करने के लिए खास छूट जाएगी।

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा। यह अभय योजना 31 मार्च 2014 तक लागू रहेगी।

साथ ही अभय योजना के मुताबिक अब से अतिरिक्त राशि की वसूली अधिभोग प्रमाणपत्र, लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण से नहीं जुड़ी होगी, बल्कि इस राशि की वसूली अलग से की जाएगी। इससे पहले नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के अलावा कोई अधिभोग प्रमाण पत्र/लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण जारी नहीं किया गया था।

नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए लंबित इमारतों को अधिभोग प्रमाण पत्र (O.C)लीज एग्रीमेंट, अभिहस्तांतरण करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।

सिडको ने एक नई अभय योजना की घोषणा की है । इससे आम नागरिकों की प्रलंबित समस्याओं को बिना आर्थिक बोझ वहन किये हल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है । इससे कई आम फ्लैट धारकों को सीधा फायदा होगा। इसी तरह, भूखंड विकास के लिए अधिमूल्य पर छूट देने से भी रुके हुए प्रोजेक्ट को शुरु करने में मदद मिलेगी।

अभय योजना के तहत जो बिल्डर निर्धारित अवधि के भीतर भूखंड विकसित करने में असमर्थ हुए हैं, सरकार ने उन डेवलपर्स को 31 मार्च 2024 तक देय अतिरिक्त लीज शुल्क की राशि में 40 फीसदी की छूट देने का भी निर्णय लिया है । इसके अलावा सरकार ने अतिरिक्त कीमत कम करने का भी रणनीतिक फैसला लिया है।

सरकार ने उन सभी इमारतों को नियमित करने की नीति की भी योजना बनाई है जहां छोटे बंगलों और रो हाउस प्लॉटों पर एक से अधिक फ्लैट बने हैं।

नवी मुंबई में सैकड़ों प्रॉजेक्ट हैं, जो वर्षों से अटके पड़े हैं। प्रॉजेक्ट के नाम पर कई बिल्डरों ने लोगों के घर खाली करवा लिए हैं। जमीन खाली करवाने के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां पर अब तक प्रॉजेक्ट पर काम ही शुरू नहीं हो पाया है। हजारों लोगों को बेघर करने के बाद बहुत से बिल्डरों ने उन्हें किराया देना भी बंद कर दिया है। सरकार इन्ही इन अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए नई योजना लेकर आई है।

First Published - January 31, 2024 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट