facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है।

Last Updated- March 28, 2024 | 8:17 PM IST
Financial year 2024 is ending, despite holidays, all registrar offices of Mumbai division will remain open on Saturday and Sunday वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

शनिवार 30 मार्च और रविवार 31 मार्च को अवकाश के बावजूद मुंबई डिविजन के सभी पंजीयन कार्यालय ( रजिस्ट्रार ) खुले रहेगे और उनमें पूरा दिन काम होगा। मार्च महीने में रजिस्ट्रार कार्यालयों में लगने वाली भीड़ और सरकारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई डिवीजन के सभी उप-रजिस्ट्रार कार्यालय 29 से 31 मार्च 2024 तक सरकारी छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे। मुंबई डिवीजन के पंजीकरण उप महानिरीक्षक राजू थोटे ने बताया कि महाराष्ट्र स्टांप ड्यूटी (अभय योजना) से संबंधित कार्यों के लिए मार्च के मार्च महीने में उप-पंजीयक के कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी है।

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है। वार्षिक बाजार मूल्य दर हर साल 1 अप्रैल से लागू होती है इसीलिए लोग 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। इस बार 30 और 31 मार्च शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी का दिन था , जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई के स्टांप कलेक्टर कृष्ण जाधव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुंबई शहर में स्टांप कलेक्टर और पंजीकरण कार्यालय 29 से 31 मार्च तक सरकारी छुट्टियों पर भी खुले रहेंगे, इसलिए नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए ।

संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए लोगों को असुविधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे। ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि 30 मार्च शनिवार और 31 मार्च को रविवार के दिन बैंक भी खुले रहने वाले हैं। लेकिन सभी बैंक नहीं खुले रहेंगे, सिर्फ वो बैंक ही खुलेंगे जहां टैक्स कलेक्शन का काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट