facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अंतरिक्ष में कई रोगों पर काम नहीं करती दवाएं! IIT और NASA मिलकर ढूंढ रहे हैं इलाज

अंतरिक्ष यात्रियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और अंतरिक्ष में इलाज की सुविधाएं भी सीमित होती हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य के लिए ये रोगाणु खतरनाक हो सकते हैं

Last Updated- June 10, 2024 | 5:51 PM IST
IT Madras raises Rs 231 cr in funding from alumni, firms, donors in FY23

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास और नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के वैज्ञानिक अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाए जाने वाले रोगाणुओं का अध्ययन कर रहे हैं। ये रोगाणु दवाओं के प्रतिरोधक हो चुके हैं, यानी इन पर दवाएं काम नहीं करतीं।

अंतरिक्ष यात्रियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और अंतरिक्ष में इलाज की सुविधाएं भी सीमित होती हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य के लिए ये रोगाणु खतरनाक हो सकते हैं। वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि अंतरिक्ष के वातावरण में ये रोगाणु कैसे अपना रूप बदलते हैं और दवाओं के प्रतिरोधक बन जाते हैं।

इस अध्ययन से पृथ्वी पर भी फायदा हो सकता है, खासकर अस्पतालों के ICU और ऑपरेशन थिएटर में जहां ऐसे रोगाणु जिन पर दवाओं का असर नहीं होता, वे मरीजों के इलाज में बड़ी चुनौती बन जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने खासतौर पर अंतरिक्ष स्टेशन पर पाए जाने वाले “एंटर्रोबैक्टर बगैनडेंसिस” नाम के रोगाणु पर अध्ययन किया है। यह अध्ययन अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और अंतरिक्ष वातावरण में रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं के खतरे को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

इस रिसर्च की जरूरत पर बोलते हुए, वधवानी स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड एआई (WSAI) के डेटा साइंस और एआई विभाग के कार्तिक रामन ने कहा, “सूक्ष्मजीव सबसे कठिन परिस्थितियों में भी पनप कर हमें हैरान करते रहते हैं। इस तरह के अध्ययन हमें यह समझने में मदद करते हैं कि इतने अनोखे वातावरण में सूक्ष्मजीव कैसे बढ़ते और जीवित रहते हैं।”

रिसर्च के व्यापक प्रभावों पर जोर देते हुए, नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) की सीनियर रिसर्च वैज्ञानिक कस्तूरी वेंकटेश्वरन ने कहा, “हमारी रिसर्च सूक्ष्मजीवों के समुदायों के बीच होने वाली पारस्परिक क्रियाओं को उजागर करती है। यह बताती है कि कैसे कुछ सामान्य सूक्ष्मजीव अंतरिक्ष स्टेशन जैसे प्रतिकूल वातावरण में मानव रोगाणु, एंटरोबैक्टर बगैनडेंसिस को एडेप्ट होने और जीवित रहने में मदद करते हैं।”

अनुसंधान दल ने अंतरिक्ष स्टेशन के विभिन्न स्थानों से लिए गए एंटरोबैक्टर बगैनडेंसिस के नमूनों का गहन अध्ययन किया और पाया कि इनके जीनोम (आनुवंशिक संरचना) में बदलाव हो चुके हैं, साथ ही ये दवाओं के प्रतिरोध के नए तरीके विकसित कर चुके हैं। इस शोध के नतीजे काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

एंटरोबैक्टर बगैनडेंसिस के जीनोम में हुए बदलावों को समझने से वैज्ञानिक इस खतरनाक रोगाणु के लिए खास दवाएं बनाने में कामयाब होंगे। वहीं, अंतरिक्ष स्टेशन में ये रोगाणु कैसे रहते और बदलते हैं, इसे समझने से वैज्ञानिक बंद वातावरणों, जैसे अंतरिक्ष यानों और अस्पतालों में सूक्ष्मजीवों के संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर रणनीतियां बना सकेंगे।

इस शोध में इस्तेमाल किया गया तरीका काफी खास है। इसमें जीनोमिक्स, मेटाजीनोमिक्स और मेटाबॉलिक मॉडलिंग को मिलाकर के सूक्ष्मजीवों की गतिविधियों को समझा गया है। यही तरीका आगे चलकर रेगिस्तान, गहरे समुद्र या ज्वालामुखी जैसे कठिन वातावरणों में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों को अध्ययन करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि सूक्ष्मजीव कैसे रहते हैं और अपने आसपास के वातावरण के अनुकूल खुद को कैसे बदल लेते हैं। इस रिसर्च को करने वाले वैज्ञानिकों में कार्तिक रामन (WSAI), कस्तूरी वेंकटेश्वरन (नासा-जेपीएल), प्रत्याय सेंगुप्ता और शोभन कार्तिक (आईआईटी मद्रास) और नितिन कुमार सिंह (नासा-जेपीएल) शामिल थे।

First Published - June 10, 2024 | 5:45 PM IST

संबंधित पोस्ट