कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का संविधान पढ़ा होता तो वह अलग नीतियां अपनाते। राहुल ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव और नांदेड़ लोक सभा सीट के उपचुनाव से पहले यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘संविधान हमें अमीर और गरीब के बीच भेदभाव करना नहीं सिखाता है।’
उन्होंने दावा किया, ‘मोदी ने 25 अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज नहीं माफ किया। संविधान आपको यह नहीं सिखाता।’
गांधी ने मणिपुर में जारी संघर्ष का भी जिक्र किया और कहा, ‘देश के इतिहास में हमने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी, जहां एक राज्य एक साल से अधिक समय से जल रहा हो, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा तक नहीं किया हो।’