प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘मोदी आज कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे।’ चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैली में मोदी ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना, यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है।’कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इन तीन पार्टियों और परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर मान लिया था। वे नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा कोई और सामने आए?’अन्यथा, उन्होंने पंचायत, डीडीसी और बीडीसी चुनावों को क्यों रोका?
दूसरी ओर कटरा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से समझदारी से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य से जुड़ा है और उन्हें वर्षों तक क्षेत्र को ‘घाव देने वाली’ कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी का राजनीतिक सूर्यास्त सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है।
इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश है। वहां के रक्षा मंत्री ने इन तीनों दलों का खुलकर समर्थन किया है, जिन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का है। यानी इन तीनों दलों की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। ये दल जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी आज कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती।’ कटरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर ‘सोची-समझी साजिश’और ‘नक्सली मानसिकता’ के तहत हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया।